लंदन:
संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार शाखा ने कहा है कि सीरिया में मार्च से हो रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों में अब तक 2900 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र ने इससे पहले मृतकों की संख्या 2700 बताया था। बुधवार को सुरक्षा परिषद सीरिया के खिलाफ कार्रवाई करने के संकल्प पर सहमति बनाने में असफल रहा था। उधर राष्ट्रपति बशर अल-असद ने प्रदर्शनकारियों को 'आतंकवादी' करार दिया है और उनके खिलाफ बल प्रयोग का सहारा लिया जा रहा है। असद ने हालांकि घोषणा की कि स्थानीय चुनाव दिसम्बर में होंगे।
This Article is From Oct 06, 2011