
दमिश्क:
सीरिया की सेना ने आज कहा कि उसने आज एक ड्रोन समेत दो इस्राइली सैन्य विमानों को मार गिराया. उसने उन पर देश के दक्षिण हिस्से में सरकार के कब्जे वाले इलाकों में हमला करने का आरोप लगाया.
सरकारी संवाद समिति सना ने एक बयान के हवाले से कहा, 'हमारे वायु रक्षाबलों ने हमला रोक दिया और (दक्षिण के) कुएनीत्रा प्रांत में एक सैन्य विमान और एक ड्रोन को मार गिराया'.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सरकारी संवाद समिति सना ने एक बयान के हवाले से कहा, 'हमारे वायु रक्षाबलों ने हमला रोक दिया और (दक्षिण के) कुएनीत्रा प्रांत में एक सैन्य विमान और एक ड्रोन को मार गिराया'.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीरिया, इस्राइल, इस्राइली सैन्य विमान, ड्रोन, कुएनीत्रा प्रांत, Syria, Isreal, Isreal Military Aircraft, Drone, Kuanitra Province