प्रतीकात्मक तस्वीर...
सिडनी:
ऑस्ट्रेलियाई लड़ाकू जेट विमानों ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ पहला हवाई हमला किया और एक बख्तरबंद निजी वाहक को नष्ट कर दिया।
रक्षा मंत्री केविन एंड्रयूज ने कहा, 'यह न केवल उत्तरी इराक में बल्कि पूर्वी सीरिया में डाएश बलों को कमजोर करने और उन्हें नष्ट करने के लिए उनके खिलाफ लड़ाई का विस्तार है।' इस्लामिक स्टेट को अरबी में डाएश कहा जाता है।
एंड्रयूज ने बताया कि रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स हॉर्नेट के लड़ाकू विमान ने दो दिन पहले आईएस के एक बख्तरबंद निजी वाहक को नष्ट कर दिया था, जिसमें एक सटीक निर्देशित मिसाइल लगी थी।
अमेरिका, कनाडा, तुर्की और खाड़ी देश सीरिया में आईएस उग्रवादियों के खिलाफ हवाई हमले में पहले से ही शामिल हैं।
रक्षा मंत्री केविन एंड्रयूज ने कहा, 'यह न केवल उत्तरी इराक में बल्कि पूर्वी सीरिया में डाएश बलों को कमजोर करने और उन्हें नष्ट करने के लिए उनके खिलाफ लड़ाई का विस्तार है।' इस्लामिक स्टेट को अरबी में डाएश कहा जाता है।
एंड्रयूज ने बताया कि रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स हॉर्नेट के लड़ाकू विमान ने दो दिन पहले आईएस के एक बख्तरबंद निजी वाहक को नष्ट कर दिया था, जिसमें एक सटीक निर्देशित मिसाइल लगी थी।
अमेरिका, कनाडा, तुर्की और खाड़ी देश सीरिया में आईएस उग्रवादियों के खिलाफ हवाई हमले में पहले से ही शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आस्ट्रेलिया, सीरिया, आईएस, ऑस्ट्रेलियाई लड़ाकू जेट विमान, रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स, रक्षा मंत्री केविन एंड्रयूज, Australia, IS, Australian Fighter Jets, Royal Australian Air Force, Kevin Andrews, Syria