विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2011

स्वास्थ्य के लिए अच्छी है बॉस की चापलूसी!

लंदन: हो सकता है आपके कई सहकर्मियों को इससे ईर्ष्या हो, लेकिन एक नए शोध के मुताबिक बॉस की चापलूसी आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी साबित हो सकती है। 'डेली एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्ताओं ने 5 साल के अध्ययन में पाया कि जिन लोगों पर बॉस की कृपा होती है, उन्हें तनाव कम रहता है। जवाब देने वाले दो-तिहाई लोगों ने कहा कि सहकर्मियों और वरिष्ठों द्वारा नजरअंदाज करना कार्यस्थल पर खींचतान का सबसे आम कारण है। अध्ययन के परिणामों के अनुसार सहकर्मियों द्वारा की जाने वाली खींचतान का सीधा संबंध तनाव से है और जो कर्मचारी बॉस को पटा कर रखते हैं, वह इस रस्साकशी से बच जाते हैं। यह अध्ययन जर्नल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में प्रकाशित हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com