दमिश्क:
सीरिया में स्वाइन फ्लू से कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के स्वास्थ्य मंत्री साद अल नायेफ ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अल नायेफ ने बताया कि सीरिया में स्वाइन फ्लू प्रभावित 59 में से 19 की मौत हो चुकी है, जिनमें 11 लोगों की मौत अकेले हामा प्रांत में हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सहयोग से एच1एन1 दवाएं वितरित की गई हैं।
मंत्री ने बताया कि स्वाइन फ्लू फैलने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने गहन चिकित्सा इकाईयों (आईसीयू) के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को एच1एन1 के टीकाकरण का आदेश दिया है।