ऑस्ट्रेलिया में स्वाइन फ्लू (एच1एन1 विषाणु) तेजी से पांव पसार रहा है। इस साल इस इफ्लूएंजा संक्रमण के कई मामले सामने आ चुके हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, इनफ्लूएंजा विशेषज्ञ समूह (आईएसजी) ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष इनफ्लूएंजा के दोगुने मामले सामने आए हैं। अब तक इनफ्लूएंजा के 21 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
इनमें से लगभग तीन चौथाई मामले स्वाइन फ्लू के हैं। आईएसजी के अध्यक्ष एलन हैंपसन ने कहा कि केवल बुजुर्ग ही नहीं, हर आयु वर्ग के लोग इस विषाणु से पीड़ित हैं।
हैंपसन ने कहा, लोग यह सोचते हैं कि फ्लू बीमारी केवल बुजुर्गों को ही अपनी चपेट में लेती है।
उन्होंने कहा, जबकि सच्चाई यह है कि हर साल इनफ्लूएंजा के 18 हजार मामले सामने आते हैं, जिसमें गंभीर स्थिति वाले मरीज बुजुर्ग नहीं बल्कि कम उम्र के कामगार होते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं