विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2016

चीन में बस का अपहरण कर आग लगाई, आठ लोगों की जलकर मौत

चीन में बस का अपहरण कर आग लगाई, आठ लोगों की जलकर मौत
जली हुई बस (प्रतीकात्मक फोटो)
बीजिंग: पश्चिमोत्तर चीन के शान्शी प्रांत में एक बस का अपहरण करके उसमें आग लगा दी गई, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने आज यह जानकारी दी।

सुरंग में प्रवेश के निकट घटी घटना
शान्शी की राजधानी शिआन शहर में फुझोउ यिनचुआन राजमार्ग पर एक सुरंग के प्रवेश के निकट गुरुवार (स्थानीय समयानुसार) दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर यह घटना हुई।

स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आतंकी कृत्य था
सरकारी संवाद समिति शिंहुआ ने बताया कि पुलिस ने आपराधिक जांच जारी रहने का हवाला देते हुए इस मामले में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह एक आतंकवादी कृत्य था या इसे असंतुष्ट लोगों ने अंजाम दिया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, बस का अपहरण, बस को लगाई आग, China, Bus Hijacking
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com