विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2014

नेपाल के नए प्रधानमंत्री चुने गए सुशील कोइराला

नेपाल के नए प्रधानमंत्री चुने गए सुशील कोइराला
काठमांडू:

नेपाली कांग्रेस के अनुभवी नेता और 1960 में शाही अधिग्रहण के बाद भारत में 16 वर्ष का राजनीतिक बनवास गुजारने वाले सुशील कुमार कोइराला को सोमवार को सीपीएन-यूएमएल के समर्थन से नेपाल का प्रधानमंत्री चुना गया। इसके साथ ही देश में पिछले वर्ष चुनाव में खंडित जनादेश के बाद से चल रहे राजनीतिक संकट का अंत हो गया।

74 साल के कोइराला प्रधानमंत्री पद की दौड़ में अकेले उम्मीदवार थे। उन्हें 601 सदस्यीय संविधान सभा में 405 सदस्यों के समर्थन के साथ चुना गया।

यूसीपीएन-माओवादी, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी-नेपाल और माओवादियों के गठबंधन के कुछ छोटे दलों के करीब 148 सदस्यों ने कोइराला के खिलाफ वोट दिया। अंतरिम संविधान के मुताबिक, प्रधानमंत्री बनने के लिए 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिलना जरूरी है।

मतदान के बाद संसद के स्पीकर सूर्य बहादुर थापा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ऐलान किया कि कोइराला को बहुमत मिल गया है।

पूर्वी नेपाल के बिराटनगर में जन्मे कोइराला ने 1955 में नेपाली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वह पूर्व प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराल के चचेरे भाई हैं और सादा जीवन, उच्च विचार के हिमायती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुशील कोइराला, नेपाल के नए प्रधानमंत्री सुशील कोइराला, सीपीएन-यूएमएल, नेपाल, Sushil Koirala, Nepal, Nepal New PM Sushil Koirala
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com