विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 24, 2011

औसत राष्ट्रपति साबित हो सकते हैं बराक ओबामा

ह्यूस्टन: अमेरिकी राष्ट्रपतियों की लोकप्रियता के बारे में किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अगर सिर्फ एक कार्यकाल के लिए इस पद पर रहते हैं, तो उनका कार्यकाल औसत साबित होगा। बेलोर विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर कर्ट निकोलस द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के नतीजों के मुताबिक अगर वर्ष 2012 के नवंबर में ओबामा चुनाव हार जाते हैं, तो उम्मीद है कि उन्हें एक कार्यकाल वाले अच्छे राष्ट्रपति के तौर पर ही देखा जाए। निकोलस अपना शोध पत्र 4 सितंबर को सिएटल में अमेरिकन पॉलिटिकल साइंस एशोसिएशन की वार्षिक बैठक में प्रस्तुत करेंगे। निकोलस ने कहा कि अगर ओबामा फिर से चुनाव जीत जाते हैं और युगान्तकारी राष्ट्रपति के तौर पर अपनी पहचान बनाते हैं, तो उन्हें हाल के महान राष्ट्रपतियों में एक माना जाएगा। पूरे रैंकिंग में उन्हें चौथे स्थान पर रखा जाएगा। वह पूर्व राष्ट्रपतियों जार्ज वाशिंगटन से एक स्थान नीचे और थामस जेफरसन से एक स्थान ऊपर होंगे। द वॉल जर्नल स्ट्रीट, सी स्पान और सेएना रिसर्च इंस्टीट्यूट ने मिलकर यह सर्वेक्षण कराया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;