विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2015

फोन चोर को पकड़ने के बाद सेरेना विलियम्‍स ने खुद को फेसबुक पर बताया 'सुपरगर्ल'

फोन चोर को पकड़ने के बाद सेरेना विलियम्‍स ने खुद को फेसबुक पर बताया 'सुपरगर्ल'
न्‍यूुयॉर्क: दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्‍स ने हाल ही में अपना फोन चुराने की कोशिश कर रहे मोबाइल चोर को पकड़ा। 21 ग्रैंडस्‍लैम जीत चुकी सेरेना अपने इस बहादुरी भरे कारनामे से इतनी खुश हैं कि उन्‍होंने खुद को 'सुपरगर्ल' का खिताब दे डाला है। एक चाइनीज रेस्‍टोरेंट में हुई इस घटना को 34 साल की सेरेना ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्‍ट किया है। इस पोस्‍ट में वे सुपर गर्ल वाली ड्रेस में दिखाई दे रही हैं।

पोस्‍ट का मैसेज साफ है- सेरेना के साथ गड़बड़ करें परअपने जोखिम पर (मेस विद सेरेना एट योर ओन पेरिल)

घटना के बारे में सेरेना लिखती है, 'मंगलवार को एक डिनर पर मेरे साथ मजेदार बात हुई। मैं चाइनीज फूड का आनंद ले रही थी और एक शख्‍स मेरे बगल में बैठा हुआ था। एकाएक मुझे लगा कि मुझे इस पर ध्‍यान रखना चाहिए। आप इसे मेरा सुपरहीरो सेंस कह सकते हैं। मेरा फोन कुर्सी पर था, लेकिन मैं ठीक महसूस नहीं कर रही थी। एकाएक उस व्‍यक्ति में मेरा फोन उठाया और तेजी से चल दिया।

उन्‍होंने आगे लिखा, 'मैंने उस ओर देखा और चिल्‍लाई, 'ओ माई गॉड! वह मेरा फोन ले गया। मैं फौरन कूदकर रेस्‍टोरेंट से बाहर निकली और उसका पीछा किया। उसने दौड़ना शुरू कियिा लेकिन मैं उससे तेज थी। मैंने उसे पकड़ लिया।' एकाएक उस शख्‍स ने कहा, 'तुम जानती हो, मैंने क्‍या किया। मैं बेहद भ्रमित था और गलती से गलत फोन उठा लिया।' सेरेना ने लिखा, 'जब मैं रेस्‍टोरेंट वापस लौटी तो मौजूद लोगों ने खड़े होकर मेरा अभिवादन किया। मुझे अपने किए पर गर्व हुआ। यह महिलाओं के लिए एक जीत थी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक, सेरेना विलियम्‍स, सुपरगर्ल सेरेना, Facebook, Serena Williams, Supergirl Serena