काबुल:
अफगान अधिकारियों ने कहा है कि एक आत्मघाती हमलावर ने देश के पूर्वी हिस्से में एक वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दौरान एक हमले में कम से कम 45 लोगों की जान ले ली है।
पाकिस्तान की सीमा से लगी पकटिका प्रांत के गर्वनर के प्रवक्ता मोखीस अफगान ने कहा है कि यह हमला उस वक्त हुआ जब रविवार को याहाखेल जिले में एक अंतर जिला प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्र थे।
उन्होंने बताया कि आत्मघाती हमलवार भीड़ में पैदल ही घुसा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं