विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2018

पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 11 सैनिकों की मौत

सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाश अभियान चलाया. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, प्रतिबंधित तहरीक-ए- तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है .

पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 11 सैनिकों की मौत
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाश अभियान चलाया.
अस्पताल में घायल आठ जवानों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 11 हो गई.
प्रतिबंधित तहरीक-ए- तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है .
नई दिल्ली: पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत में शनिवार को सेना से जुड़ी खेल इकाई पर आत्मघाती हमले में एक अधिकारी सहित 11 सैनिकों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. सेना की मीडिया इकाई अंतर सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) ने एक बयान में बताया कि घटना खैबर पख्तूनख्वा में स्वात जिले की कबाल तहसील में हुई. इसमें बताया गया कि अस्पताल में घायल आठ जवानों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 11 हो गई. सेना के बयान में कहा गया कि विस्फोट में 13 लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में 'पेशावर स्कूल हमला' की तीसरी बरसी मनाई गई

सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाश अभियान चलाया. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, प्रतिबंधित तहरीक-ए- तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है .

VIDEO : बीएसएफ ने पाकिस्तान पर दाग दिए 9000 गोले, तेल डीपो तबाह


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: