प्रतीकात्मक फोटो।
काबुल:
अफगान सुरक्षा बलों ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके वाहन पर एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए हमले में सुरक्षाबल के कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है.
जांच जारी होने के कारण नाम उजागर न करने के अनुरोध पर सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि 11 अन्य लोग हमले में घायल हो गए थे. यह हमला पुली महमूद खान क्षेत्र में अफगान रक्षा मंत्रालय परिसर के पास हुआ.
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि हमले के दौरान हमलावर पैदल था या मोटरबाइक पर. इस हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है लेकिन तालिबानी आतंकियों ने हाल ही में अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ देशभर में हमले तेज किए हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जांच जारी होने के कारण नाम उजागर न करने के अनुरोध पर सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि 11 अन्य लोग हमले में घायल हो गए थे. यह हमला पुली महमूद खान क्षेत्र में अफगान रक्षा मंत्रालय परिसर के पास हुआ.
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि हमले के दौरान हमलावर पैदल था या मोटरबाइक पर. इस हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है लेकिन तालिबानी आतंकियों ने हाल ही में अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ देशभर में हमले तेज किए हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं