विज्ञापन
This Article is From May 17, 2015

नाइजीरिया में आत्मघाती विस्फोट में 7 की मौत, 10 वर्षीय किशोरी ने बस स्टेशन पर खुद को उड़ाया

अबुजा: नाइजीरिया के उत्तरी प्रांत योबे में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए। योबे के दमातुरू में शनिवार को 10 वर्षीय किशोरी ने इस हमले को अंजाम दिया। वह एक बस पड़ाव पर पहुंची और शरीर से बंधे बम में विस्फोट कर दिया।

सरकारी अस्पताल दामातुरु स्पेशियलिस्ट अस्पताल के निदेशक गरबा मूसा फीका ने मीडिया को बताया कि घटनास्थल से सात शव बरामद किए गए हैं, जबकि 27 अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल के अधिकारी के मुताबिक, 27 घायलों में से सात गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भेजा जा सकता है।

घटनास्थल पर बचाव कार्य में शामिल एक आपातकाल कार्यकर्ता ईजेकील इजेह ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि 7 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका शरीर बुरी तरह से झुलस गया है।

योबे के गवर्नर इब्राहिम गैदम ने हादसे के बाद अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने इस आत्मघाती बम विस्फोट की निंदा करते हुए कहा कि सरकार सभी पीड़ितों के इलाज का खर्च उठाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाइजीरिया, योबे, आत्मघाती बम विस्फोट, दमातुरू, किशोरी, Suicide Blast, Nigeria, Kills