कंधार:
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के भाई को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित शोकसभा में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर चार लोगों की जान ले ली। इनमें एक मस्जिद का वरिष्ठ मौलवी भी शामिल है। आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता सिद्दिक सिद्दिकी ने बताया कि दक्षिणी शहर कंधार में आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया, जिसमें 14 लोग घायल हो गए। इस शोकसभा में राजधानी काबुल से आए कैबिनेट मंत्री भी भाग ले रहे थे। इस आत्मघाती हमले ने कंधार में फिर से अस्थिरता फैलने की आशंका बढ़ा दी है। कंधार, अफगानिस्तान का सर्वाधिक अशांत इलाका तथा तालिबान का जन्म स्थान रहा है। करजई के भाई अहमद वली करजई की हत्या के बाद देश की राजनीति में एक प्रकार का शून्य पैदा हो गया है। सरकार ने बताया कि गुरुवार को मारे गए लोगों में दक्षिणी प्रांत कंधार की धार्मिक परिषद के प्रमुख हिकमतुल्ला हिकमत भी शामिल हैं। सरकारी प्रतिनिधियों को तुरंत सेना के दो हेलीकॉप्टरों में बैठाकर वहां से निकाला गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफगानिस्तान, हामिद करजई, भाई, शोकसभा, कंधार