काबुल:
अफगानिस्तान के पकटिया प्रांत में सोमवार को एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया। इस घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश स्कूली बच्चे थे। घटना में 17 लोग घायल भी हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय पुलिस प्रमुख जलमई ओरयाखिल के हवाले से बताया है कि यह घटना काबुल से 100 किलोमीटर दूर पकटिया प्रांत के समकानी जिले में एक स्कूल के बाहर हुई।
पुलिस प्रमुख ने कहा कि विस्फोटक से लैस आतंकवादी मोटरसाइकिल से आया। उसने खुद को उस वक्त उड़ा दिया, जब कुछ अमेरिकी सैनिक वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने बताया कि हमलावर ने खुद को खत्म करने के अलावा अन्य 10 लोगों की जान ले ली, जिनमें अधिकांश स्कूली बच्चे थे। इस घटना में अन्य 17 लोग घायल हो गए। फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय पुलिस प्रमुख जलमई ओरयाखिल के हवाले से बताया है कि यह घटना काबुल से 100 किलोमीटर दूर पकटिया प्रांत के समकानी जिले में एक स्कूल के बाहर हुई।
पुलिस प्रमुख ने कहा कि विस्फोटक से लैस आतंकवादी मोटरसाइकिल से आया। उसने खुद को उस वक्त उड़ा दिया, जब कुछ अमेरिकी सैनिक वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने बताया कि हमलावर ने खुद को खत्म करने के अलावा अन्य 10 लोगों की जान ले ली, जिनमें अधिकांश स्कूली बच्चे थे। इस घटना में अन्य 17 लोग घायल हो गए। फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला, Suicidal Attack In Afghanistan