विज्ञापन
This Article is From May 20, 2013

अफगानिस्तान में आत्मघाती विस्फोट, 14 की मौत

काबुल: अफगानिस्तान के उत्तरी बघलान प्रांत में सोमवार को एक तालिबान आत्मघाती हमलावर ने एक सरकारी दफ्तर के सामने खुद को बम से उड़ा लिया। विस्फोट की इस घटना में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गृह मंत्रालय के हवाले से बताया कि हमलावर ने विस्फोट पुल-ए-खुमी इलाके में स्थित बघलान प्रांतीय परिषद मुख्यालय के प्रवेशद्वार के सामने किया।

मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों में प्रांतीय परिषद के प्रमुख मोहम्मद रसूल मोहसेनी भी शामिल हैं। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

संयुक्त राष्ट्र की फरवरी में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2012 में अफगानिस्तान में हुए आतंकवादी हमलों में कुल 2,754 नागरिक मारे गए और 4,805 घायल हुए।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान में आम नागरिकों की 81 फीसदी मौत के लिए तालिबान एवं अन्य सशस्त्र संगठनों को जिम्मेदार ठहराया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान में आत्मघाती विस्फोट, Suicidal Attack, Suicidal Attack In Afghanistan