खारतूम:
सूडान में भारी बारिश और बाढ़ से 53 लोगों की मौत हो गई है और 77 अन्य घायल हुए हैं। इसके ज्यादातर हिस्से बारिश एवं बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के मुताबिक, आंतरिक मामलों के मंत्री इब्राहिम महमूद हामिद ने गुरुवार को बताया कि देश भर में 40,578 परिवार प्रभावित हुए हैं जबकि 20,027 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हामिद ने बताया कि 3,000 मवेशी भी बारिश एवं बाढ़ में मारे गए हैं। उनके मुताबिक खार्तूम के मुगरान में नील नदी का जलस्तर 17.4 मीटर तक पहुंच गया है।
सूडान के मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने अगले दो दिनों में यहां और अधिक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है और लोगों को संभावित दुर्घटनाओं से बचने की सलाह दी गई है।
समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के मुताबिक, आंतरिक मामलों के मंत्री इब्राहिम महमूद हामिद ने गुरुवार को बताया कि देश भर में 40,578 परिवार प्रभावित हुए हैं जबकि 20,027 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हामिद ने बताया कि 3,000 मवेशी भी बारिश एवं बाढ़ में मारे गए हैं। उनके मुताबिक खार्तूम के मुगरान में नील नदी का जलस्तर 17.4 मीटर तक पहुंच गया है।
सूडान के मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने अगले दो दिनों में यहां और अधिक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है और लोगों को संभावित दुर्घटनाओं से बचने की सलाह दी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं