विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2011

दक्षिणी सूडान में लड़ाई जारी, 50 लोग मारे गए

जूबा: दक्षिण सूडान के अपर नील प्रांत में हिंसा में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं। प्रांत की राजधानी मालाकल में झड़प के बाद तेल उत्पादक पलूच और मेलूट इलाकों में 30 लोग मारे गए। मेलूट के काउंटी आयुक्त एकुओक टेंग डींग ने बताया कि पलूच में 11 और मेलूट में 19 लोगों की तौत हो गयी। उन्होंने कहा कि स्थिति खराब है लेकिन नियंत्रण में है। सूडान क सेना ने कल बताया था कि इससे पहले बृहस्पतिवार और शुक्रवार को झड़पों में 20 लोग मारे गए थे। मालाकल हवाई अड्डे के आसपास तब हिंसक झड़पें शुरू हुई जब 1983 से 2005 के बीच हुए गृहयुद्ध के खारतूम समर्थक विद्रोही संगठन की कमान संभालने वाले गैब्रिएल टांग के समर्थकों ने अपने हथियार सौंपने से इनकार कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सूडान, लडाई, लोग