लॉस एंजिलिस:
वैसे तो स्टंटबाज अपने करतब से लोगों का मनोरंजन करते हैं लेकिन इसमें शामिल जोखिम कभी-कभी उनके लिए भारी पड़ता है। ऐसे ही एक मामले में अमेरिका में एक रिएलिटी शो के लाइव प्रसारण में स्टंट के दौरान एक कलाकार घायल हो गया। यह वाकया मंगलवार को एनबीसी के 'अमेरिका गॉट टैलेंट' में घटित हुआ।
इसमें जब जलता हुआ तीर स्टंटबाज रयान स्टॉक की तरफ गया तो गलती से लक्ष्य की जगह स्टंटबाज के गले में लग गया। रयान की साथी एंबरलिन वाकर ने उस तीर को छोड़ा था। इस लाइव प्रसारण के दौरान जज और ऑडियंस यह घटना देखकर स्तब्ध रह गए।
हालांकि जब शो के होस्ट निक केनन ने स्टॉक का हाल पूछा तो उसने कहा कि वह ठीक है। एक दूसरे जज सिमोन कोवेल ने साथी जज हेडी क्लम को टोकते हुए स्टॉक को मेडिकल सहायता लेने की सलाह दी।
हालांकि शो के होस्ट केनन ने बाद में बताया कि स्टॉक का मेडिकल परीक्षण किया गया। बाद में स्टॉक ने इस घटना के लिए 'मैकेनिकल गड़बड़ी' को जिम्मेदार ठहराया। उसने ट्विटर पर कहा कि वह भाग्यशाली रहा और ज्यादा चोट नहीं आई।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इसमें जब जलता हुआ तीर स्टंटबाज रयान स्टॉक की तरफ गया तो गलती से लक्ष्य की जगह स्टंटबाज के गले में लग गया। रयान की साथी एंबरलिन वाकर ने उस तीर को छोड़ा था। इस लाइव प्रसारण के दौरान जज और ऑडियंस यह घटना देखकर स्तब्ध रह गए।
हालांकि जब शो के होस्ट निक केनन ने स्टॉक का हाल पूछा तो उसने कहा कि वह ठीक है। एक दूसरे जज सिमोन कोवेल ने साथी जज हेडी क्लम को टोकते हुए स्टॉक को मेडिकल सहायता लेने की सलाह दी।
हालांकि शो के होस्ट केनन ने बाद में बताया कि स्टॉक का मेडिकल परीक्षण किया गया। बाद में स्टॉक ने इस घटना के लिए 'मैकेनिकल गड़बड़ी' को जिम्मेदार ठहराया। उसने ट्विटर पर कहा कि वह भाग्यशाली रहा और ज्यादा चोट नहीं आई।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका गॉट टैलेंट, एनबीसी, स्टंटबाज, रिएलिटी शो, America Got Talent, NBC, Stunt Performer, Reality TV Show