विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2018

ब्रिटेन में भारतीय छात्रों ने पीएम मोदी को पत्र लिखा

राष्ट्रीय भारतीय छात्र एवं पूर्व छात्र संघ ( एनआईएसएयू ), ब्रिटेन ने ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों की भारत से संबंधित 19 सोसायटी ने 14 अप्रैल को लिखा गया पत्र सौंपा.

ब्रिटेन में भारतीय छात्रों ने पीएम मोदी को पत्र लिखा
पीएम मोदी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: ब्रिटेन में रह रहे भारतीय छात्रों और पूर्व छात्रों ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक पत्र दिया है. इस पत्र में छात्रों ने भारत के विभिन्न राज्यों में दर्ज बलात्कार मामलों में न्याय सुनिश्चित करने के लिए असाधारण उपाय करने की मांग की है. राष्ट्रीय भारतीय छात्र एवं पूर्व छात्र संघ ( एनआईएसएयू ), ब्रिटेन ने ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों की भारत से संबंधित 19 सोसायटी ने 14 अप्रैल को लिखा गया पत्र सौंपा. गौरतलब है कि भारतीय प्रधानमंत्री मंगलवार से ब्रिटेन की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं. संगठन ने भारत सरकार से जम्मू कश्मीर , उत्तर प्रदेश और हाल में गुजरात में दर्ज दर्दनाक बलात्कार मामलों में असाधारण उपाय करने का अनुरोध किया.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन दौरे में सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर से दुनिया को संबोधित करेंगे मोदी

पत्र में कहा गया कि माननीय प्रधानमंत्री , असाधारण समय असाधारण उपायों की मांग करता है. आप अतीत में नोटबंदी जैसे मुश्किल फैसलों से दूर नहीं गए हैं , कृपया इसी तरह के असाधारण कदम उठाकर साबित करें कि भारत की बेटियां माएने रखती हैं.

VIDEO: विश्व में बढ़ रहा है ग्लोबल आतंकवाद का खतरा.


दरअसल यह पत्र जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की लड़की की बलात्कार के बाद हत्या , उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक युवती के बलात्कार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर के बाहर उसके द्वारा आत्मदाह के प्रयास और गुजरात में हाल में 9 साल की लड़की के बलात्कार. हत्या के मामले से संबंधित है. (इनपुट भाषा से)  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com