विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2016

जापान में 6.0 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं

जापान में 6.0 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं
टोक्यो: जापान के दक्षिण पश्चिमी अपतटीय क्षेत्र में आज 6.0 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप महसूस किया गया। अधिकारियों ने हालांकि कहा है कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) और जापान मौसम एजेंसी ने कहा कि भूकंप तोक्यो के करीब 350 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में देश के मुख्य द्वीप होंशू के अपतटीय क्षेत्र में स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजकर 39 मिनट पर आया। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था ।

सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने खबर दी है कि किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि भूकंप की वजह से कुछ बुलेट ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, भूकंप, जापान में भूकंप, Japan, Earthquake In Japan