दुबई:
संयुक्त अरब अमीरात की एक रियासत की पुलिस ने बताया कि उन्हें एक अजीब किस्म का फल मिला है, जिस पर कुछ लिखा हुआ है और कीले लगी हैं. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि यह खतरनाक नहीं है.
दुबई से सटी शारजाह की पुलिस ने वहां समुद्र तट पर शनिवार को मिले इस फल की तस्वीर और वीडियो पोस्ट की है. पीले रंग के इस खरबूज पर अरबी में कुछ लिखा हुआ है और इस पर एक व्यक्ति का कार्टून भी बना है, जिसके चारो ओर बेहद सफाई से कीलें ठोकी गई हैं.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस्लामिक मामलों के विभाग के अधिकारियों से बात की और पाया गया कि इसमें कोई धमकी या चेतावनी नहीं.
अपने अरब पड़ोसियों की तुलना में सामाजिक मुद्दों पर भले ही संयुक्त अरब अमीरात में थोड़ी ज्यादा छूट हो, लेकिन काले जादू की जुड़ी चीज़ें यहां प्रतिबंधित हैं.
दुबई से सटी शारजाह की पुलिस ने वहां समुद्र तट पर शनिवार को मिले इस फल की तस्वीर और वीडियो पोस्ट की है. पीले रंग के इस खरबूज पर अरबी में कुछ लिखा हुआ है और इस पर एक व्यक्ति का कार्टून भी बना है, जिसके चारो ओर बेहद सफाई से कीलें ठोकी गई हैं.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस्लामिक मामलों के विभाग के अधिकारियों से बात की और पाया गया कि इसमें कोई धमकी या चेतावनी नहीं.
अपने अरब पड़ोसियों की तुलना में सामाजिक मुद्दों पर भले ही संयुक्त अरब अमीरात में थोड़ी ज्यादा छूट हो, लेकिन काले जादू की जुड़ी चीज़ें यहां प्रतिबंधित हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सऊदी अरब, फल, संयुक्त अरब अमीरात, अरबी, काला जादू, Strange Fruit Covered In Writing, Emirati Police, Saudi Fruit