विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2015

अगर जलवायु परिवर्तन को रोकने में नाकाम रहे, तो चिकन की तरह भुन जाएंगे हम : आईएमएफ प्रमुख

अगर जलवायु परिवर्तन को रोकने में नाकाम रहे, तो चिकन की तरह भुन जाएंगे हम : आईएमएफ प्रमुख
प्रतीकात्मक फोटो
लीमा: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख क्रिस्टीन लोगार्ड ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर तत्काल कदम उठाने में नाकाम रहने पर मानव जाति की पेरू के उस प्रसिद्ध चिकन जैसी हालत हो जाएगी जिसका आनंद संगठन की इस वार्षिक बैठक के कई प्रतिनिधि यहां उठा रहे हैं। क्रिस्टीन ने बुधवार को कहा कि अगर हम सामूहिक रूप से इस विषय का कोई हल नहीं निकाल पाते हैं तो हम चिकन में बदल जाएंगे। हम तले जाएंगे, भूने जाएंगे और सेके जाएंगे।

उन्होंने ये टिप्पणियां उस समूह चर्चा के दौरान कीं जिसमें विश्व बैंक के प्रमुख जिम यांग किम, संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन वार्ता कार्यकारी सचिव क्रिस्टियाना फिगुइरेस और अर्थशास्त्री एवं जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ निकोलस स्टेर्न मौजूद थे। क्रिस्टियाना और किम ने जीवाश्म ईंधन पर सब्सिडी हटाने और कार्बन कर की तत्काल जरूरत के पक्ष में जमकर बात रखी। हालांकि दोनों ने माना कि यह बड़ी चुनौती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, आईएमएफ, क्रिस्टीन लोगार्ड, जलवायु परिवर्तन, International Monetary Fund, IMF, Christine Logard, Climate Change
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com