पेरिस में पिघलता हुआ घर- मेज़ो फॉ।
पेरिस:
गार दी नॉर पेरिस की सबसे जानी पहचानी जगहों में से एक है और गार दी नॉर रेलवे स्टेशन बहुत बड़ा जंक्शन है। यहां से आपको उत्तरी पेरिस की ओर जाने वाली लगभग सारी ट्रेनें मिल जाएंगी। लेकिन गार दी नॉर आजकल एक और वजह से चर्चा में है और वह है इस स्टेशन के ठीक बाहर बना एक लाजवाब ढांचा - मेज़ो फॉ।
जलवायु परिवर्तन की चेतावनी देती हुई रचना
मेज़ो फॉ का मतलब है पिघलता हुआ मकान। यह मकान कुछ ऐसे बना है जैसे कोई घर पिघल कर तिरछा हो गया हो और जल्द ही गिरने वाला हो। जलवायु परिवर्तन के असर से दुनिया को चेतावनी देने के लिए जो अलग-अलग तरीके इस्तेमाल किए जा रहे हैं, यह उन्हीं में से एक कोशिश है। मेज़ो फॉ को अर्जेंटीना के कलाकार और वास्तु शास्त्री लियांड्रो ऐलेरिश ने बनाया है। यह ढांचा कुछ दिनों के लिए ही बनाया गया क्योंकि पेरिस में इन दिनों जलवायु परिवर्तन का सम्मलेन हो रहा है, लेकिन जिस तरह से गार दी नॉर आने वाले लोग इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं लगता है मेज़ो फॉ हमेशा मानवता को चेतावनी देने के लिए खड़ा रहेगा।
जलवायु परिवर्तन की चेतावनी देती हुई रचना
मेज़ो फॉ का मतलब है पिघलता हुआ मकान। यह मकान कुछ ऐसे बना है जैसे कोई घर पिघल कर तिरछा हो गया हो और जल्द ही गिरने वाला हो। जलवायु परिवर्तन के असर से दुनिया को चेतावनी देने के लिए जो अलग-अलग तरीके इस्तेमाल किए जा रहे हैं, यह उन्हीं में से एक कोशिश है। मेज़ो फॉ को अर्जेंटीना के कलाकार और वास्तु शास्त्री लियांड्रो ऐलेरिश ने बनाया है। यह ढांचा कुछ दिनों के लिए ही बनाया गया क्योंकि पेरिस में इन दिनों जलवायु परिवर्तन का सम्मलेन हो रहा है, लेकिन जिस तरह से गार दी नॉर आने वाले लोग इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं लगता है मेज़ो फॉ हमेशा मानवता को चेतावनी देने के लिए खड़ा रहेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं