अमेरिका (US) के शहर न्यूयॉर्क (New York) की एक प्राइड परेड (Pride Parade) में भगदड़ मच गई. रविवार को इस प्राइड परेड में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे. पुलिस ने बताया कि गलती से पटाखों की आवाज़ को गोलियों की आवाज़ समझ लिया गया जिसके बाद यह भगदड़ मची.सोशल मीडिया की वीडियो में दिखता है कि डरे सहमें लोग डर कर तेजी से इधर-उधर भाग रहे हैं. रविवार को हुई इस LGBTQIA+ प्राइड परेड में हजारों लोग शामिल हुए थे.
#Breaking: At Washington Square Park in NYC. Crowd go's running saying shoots were fired. Officers state it was fireworks#BreakingNews #WashingtonSquarePark pic.twitter.com/kBRAB2eHZg
— The HbK (@The5HbK) June 27, 2022
जांच के बाद न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने बताया, "वॉशिंगटन स्क्वायर पार्क में कोई गोली नहीं चली थी. ऐसा पता चला है कि मौके पर चले पटाखों की आवाज को गोलीबारी की आवाज़ समझा गया."
There were NO shots fired in Washington Square Park. After an investigation, it was determined that the sound was fireworks set off at the location. pic.twitter.com/QXwEolmZks
— NYPD NEWS (@NYPDnews) June 27, 2022
पुलिस ने AFP को बताया कि भगदड़ में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. लेकिन मैनहैटन के निचले इलाके में चमकते सूरज के नीचे इनमें से कई घायल हो गए. परेड का माहौल उत्सव का था लेकिन शुक्रवार को आए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के गर्भपात के अधिकार को खत्म करने के फैसले से निराशा भी थी. न्यूयॉर्क में सैन फ्रांसिस्को के बाद अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी प्राइड परेड होती है. कोविड महारी के बाद रविवार को पहली बार न्यूयॉर्क में यह बड़ी प्राइड परेड हो रही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं