इस्लामाबाद:
जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में बुधवार को हुए आतंकवादी हमले के हमलावरों के 'संभवत: पाकिस्तानी' होने के भारतीय अंदेशे के बीच पाकिस्तान ने इससे इनकार किया है कि हमलावर उसके नागरिक थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार देर शाम जारी बयान में कहा गया, पाकिस्तान भारतीय गृह सचिव आरके सिंह के इस आरोप को खारिज करता है कि शुरुआती सबूतों के मुताबिक श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर हमला करने वाले आतंकवादी सीमा पार, संभवत: पाकिस्तान के थे।
बयान में कहा गया है, हमें लगता है कि भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से दिया जाने वाले इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान से दोनों देशों के संबंधों को सामान्य करने की दिशा में किए जाने वाले प्रयासों पर असर पड़ेगा।
इसमें कहा गया है, पाकिस्तान स्वयं आतंकवाद का शिकार है और किसी भी तरह की आतंकवादी वारदातों की कड़े शब्दों में निंदा करता है। साथ ही भारत सरकार से अपील करता है कि इस तरह के आरोप लगाने से पहले मामले की पूरी जांच करवाएं, क्योंकि इस तरह के आरोपों का प्रतिकूल असर होगा और इससे कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार देर शाम जारी बयान में कहा गया, पाकिस्तान भारतीय गृह सचिव आरके सिंह के इस आरोप को खारिज करता है कि शुरुआती सबूतों के मुताबिक श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर हमला करने वाले आतंकवादी सीमा पार, संभवत: पाकिस्तान के थे।
बयान में कहा गया है, हमें लगता है कि भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से दिया जाने वाले इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान से दोनों देशों के संबंधों को सामान्य करने की दिशा में किए जाने वाले प्रयासों पर असर पड़ेगा।
इसमें कहा गया है, पाकिस्तान स्वयं आतंकवाद का शिकार है और किसी भी तरह की आतंकवादी वारदातों की कड़े शब्दों में निंदा करता है। साथ ही भारत सरकार से अपील करता है कि इस तरह के आरोप लगाने से पहले मामले की पूरी जांच करवाएं, क्योंकि इस तरह के आरोपों का प्रतिकूल असर होगा और इससे कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं