विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2012

अमेरिकी कदम पर भारत का बयान ‘मूल्यवान’ : श्रीलंका

कोलंबो: श्रीलंका ने भारतीय विदेश मंत्री एस एम कृष्णा की ओर से संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में अमेरिका के नेतृत्व में लाए जा रहे प्रस्ताव पर दिए गए बयान को ‘मूल्यवान’ करार दिया है।

श्रीलंकाई सरकार के प्रवक्ता लक्ष्मण यापा आबेदियवरदेना ने कहा कि तमिलनाडु से पढ़ रहे दबाव के संदर्भ में भारत के बयान को समझा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘हमें उस संदर्भ में भारत के बयान को समझना होगा, जिसमें यह दिया गया। हम इसे मूल्यवान बयान मानते हैं।’ कृष्णा ने कल संसद में कहा था कि मामला संवेदनशील है और भारत को इसके पड़ने वाले प्रभावों पर विचार करने की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
LTTE, Tamil Tigers, India, Srilanka, UN, Human Rights, MPs, लिट्टे, तमिल टाइगर्स, भारत, श्रीलंका, संयुक्त राष्ट्र, मानवाधिकार, सांसद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com