पिछले कई महीनों से श्रीलंका में आर्थिक-राजनैतिक संकट ने 9 जुलाई, 2022 अप्रत्याशित हालात देखें, जब हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने कोलंबो पर चढ़ाई कर दी और राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री आवास पर धावा बोल दिया. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ऐसी घटनाओं की आशंका के पहले ही राष्ट्रपति आवास छोड़कर संभवत: देश से जा चुके हैं. हालात काबू से बाहर हो जाने के बाद अब उन्होंने 13 जुलाई को इस्तीफा देने का ऐलान किया है. वहीं, प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी कहा है कि वो इस्तीफा देने को तैयार हैं.
श्रीलंका पिछले कई महीनों से खाद्य पदार्थ, दवाइयों और फ्यूल की कमी से जूझ रहा है क्योंकि आयात की लागत बेकाबू हो गई है. महंगाई सातवें आसमान पर है. आर्थिक स्थिति पूरी तरह से चरमराई हुई है. इसे देखते हुए मार्च से ही बड़ा आंदोलन चल रहा है.
ऐसे में नजर डाल रहे हैं कि यह विरोध-प्रदर्शन कैसे-कैसे आगे बढ़ा और 9 जुलाई के इस विकराल प्रदर्शन के रूप में बदल गया.
कब-क्या हुआ31 मार्च, 2022: आर्थिक मोर्चे पर खराब होती स्थिति को लेकर राजपक्षे सरकार के खिलाफ प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे. प्रदर्शन राष्ट्रपति राजपक्षे के निजी आवास तक पहुंच गया.
3 अप्रैल, 2022: राजपक्षे ने कैबिनेट भंग कर दी. इसमें उनके छोटे भाई बासिल राजपक्षे को वित्त मंत्री पद से हटाना भी शामिल था. हालांकि, उनके बड़े भाई महिंदा राजपक्षे प्रधानमंत्री पद पर बने रहे.
9 अप्रैल, 2022: विरोध-प्रदर्शन और फैलता गया. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति को हटाकर देश में राजनीतिक सुधार लाने की मांग करते हुए उनके ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए.
9 मई, 2022: देशभर में हिंसा फैल गई. सरकार के समर्थकों और विरोधियों में कई जगह झड़पें हुईं, जिसमें कुल नौ लोगों की मौत हो गई लगभग 300 लोग घायल हुए. इसके बाद प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने पद से इस्तीफा दे दिया.
9 जुलाई, 2022: हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास पहुंचे और बैरिकेडिंग वगैरह तोड़ अंदर घुस गए. पीएम आवास में आग लगा दी गई. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने संसदीय स्पीकर को बताया कि वो 13 जुलाई को इस्तीफा देने की योजना बना रहे हैं. प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी कहा कि वो भी इस्तीफा देने को तैयार हैं.
Video : इस्तीफे को तैयार हुए श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंधे, राष्ट्रपति भागे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं