विज्ञापन

क्या सच्चे इश्क के लिए फुटबॉलर ने ठुकराया राजकुमारी का प्यार, इंटरनेट की दुनिया में खूब हल्ला; जानें पूरा सच

इंटरनेट की दुनिया में इस बात की जमकर चर्चा हो रही है कि बार्सिलोना के स्टार मिडफील्डर पाब्लो गावी ने स्पेन की राजकुमारी लियोनोर के प्यार को ठुकरा दिया. लेकिन अब गावी अपनी गर्लफ्रेंड एना पेलायो के साथ मैदान पर खुलेआम प्यार जताते दिखे. इस पूरे मामले का असल सच क्या है, जानिए-

क्या सच्चे इश्क के लिए फुटबॉलर ने ठुकराया राजकुमारी का प्यार, इंटरनेट की दुनिया में खूब हल्ला; जानें पूरा सच

अगर आप फुटबॉल के शौकीन है तो यकीनन स्पेनिश फुटबॉलर गावी को जरूर जानते ही होंगे. यूं तो दुनिया के हर फुटबॉलर की अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग होती है, अपने पंसदीदा स्टार खिलाड़ी के लिए फैंस क्या कुछ नहीं करते. जाहिर सी बात है कि गावी के भी चाहने वालों की दुनिया में कोई कमी नहीं. लेकिन इन दिनों उनकी ऐसी फैन की चर्चा हो रही है, जो कोई आम नहीं बल्कि खास है. गावी की दीवानगी स्पेन की खूबसूरत प्रिंसेस लियोनोर के सिर भी सिर चढ़कर बोलती है. यही वजह है कि उनसे जुड़ी एक खबर इन दिनों बड़ी सुर्खियां बटोर रही है. 

आखिर क्या है माजरा, जिसकी इंटरनेट पर इतनी चर्चा

कई सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रिंसेस लियोनोर गावी को पसंद करती थीं. लेकिन गावी ने अपने सच्चे के लिए प्रिंसेस के प्यार को ठुकरा दिया. इस अफवाह ने तब जोर पकड़ी जब गावी हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड एना पेलायो के साथ नजर आए. तब लोग बातें बनाने लगे कि लियोनोर भले ही सच की प्रिसेंस हो, लेकिन गावी के दिल की असली राजकुमारी तो एना पेलायो ही है. यह अफवाह सबसे पहले 2022 में तब फैली जब कथित तौर पर राजा फेलिप VI ने गावी से एक छोटे साइज की जर्सी पर साइन करने को कहा, जिसे प्रिंसेस के लिए माना गया था. 

अफवाहों की शुरुआत

गावी और लियोनोर के बीच रोमांस की अफवाहें साल 2022 में तब उड़नी शुरू हुईं, जब किंग फेलिप VI ने कतर में फीफा वर्ल्ड कप के दौरान स्पेन की 7-0 से कोस्टा रिका पर जीत के बाद गावी से एक साइन की हुई जर्सी ली. यह जर्सी छोटे साइज की थी, जिसके बारे में कहा गया कि यह लियोनोर के लिए थी. स्पेनिश मीडिया आउटलेट्स में छपी रिपोर्टस के मुताबिक लियोनोर, बार्सिलोना की प्रशंसक हैं और उनका गावी पर क्रश है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ये भी बात सामने आई कि गावी की तस्वीरें उनके स्कूल फोल्डर में थीं.

साल 2024 में यूरो कप जीत के बाद ज़रज़ुएला पैलेस में आयोजित समारोह में लियोनोर और गावी का एक वायरल वीडियो सामने आया, जिसमें लियोनोर गावी से हाथ मिलाते समय मुस्कुरा रही थीं. बस फिर क्या था, इस लम्हें ने अफवाहों की आग में घी डालने का काम किया. तब तो कुछ टैबलॉयड्स ने दावा किया कि लियोनोर और गावी कई सालों से डेट कर रहे हैं. ये तक दावा किया गया कि प्रिंसेस लियोनोर गावी को पसंद करती थीं. 

गावी और लियोनोर कौन हैं?

फुटबॉलर गावी: 5 अगस्त 2004 को जन्मे गावी स्पेन के सबसे पॉपुलर फुटबॉलर हैं. वे बार्सिलोना और स्पेनिश नेशनल टीम के मिडफील्डर हैं. ये वही क्लब है जिसके लिए दुनिया के नंबर वन फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी भी खेल चुके हैं. साल 2022 में उन्होंने गोल्डन बॉय अवॉर्ड और कोपा ट्रॉफी जीती, और वे दुनिया के टैलेंटेड युवा खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. गावी अपने बेहतरीन फुटबॉल स्किल की वजह से अपने फैंस के भी चहेते हैं. 

प्रिसेंस लियोनोर: 31 अक्टूबर 2005 को जन्मी लियोनोर स्पेन के राजा फेलिप VI और रानी लेटिज़िया की बड़ी बेटी हैं. वे स्पेन की सिंहासन की उत्तराधिकारी (हेयर प्रिजम्प्टिव) भी हैं. उन्हें प्रिंसेस ऑफ़ एस्टुरियस भी कहा जाता है. लियोनोर ने अपनी एजुकेशन यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज (UWC) अटलांटिक, वेल्स से पूरी की और वर्तमान में जनरल मिलिट्री एकेडमी में तीन साल की सैन्य प्रशिक्षण ले रही हैं.

क्या है सच्चाई?

भले ही इंटरनेट की दुनिया में गावी और लियोनोर के बीच रोमांटिक रिश्ते की बात घूम रही हो, लेकिन इस बात के कोई भी पुख्ता सबूत नहीं है. कई विश्वसनीय स्रोत, जैसे रॉयल फैमिली न्यूज़ और स्पेनिश मीडिया भी इन अफवाहों को फालतू बता चुके हैं. एक ओर बात ये कि लियोनोर ने कभी भी गावी के लिए अपनी फिलिंग्स को जाहिर नहीं किया. शाही परिवार ने भी इन अफवाहों पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया. कुछ मीडिया आउटलेट्स, ने दावा किया कि गावी ने लियोनोर के प्यार को ठुकरा दिया, क्योंकि वे अपने फुटबॉल करियर पर ध्यान देना चाहते हैं. लेकिन यह भी एक अफवाह ही है, क्योंकि लियोनोर की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव सामने नहीं आया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com