प्रतीकात्मक फोटो
मैड्रिड:
स्पेन के प्रधानमंत्री मरिआनो रजोय ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कातालूनीया की संसद भंग कर दी है और 21 दिसंबर को क्षेत्रीय चुनाव का आह्वान किया है.
यह भी पढ़ें : कातालूनीया की संसद ने स्पेन से अलग होने के पक्ष में मतदान किया
उन्होंने कातालूनीया में अलगाववादी आंदोलन को रोकने के लिए सीनेट द्वारा प्रदत्त अधिकारों के तहत ऐसा किया.
यह भी पढ़ें : कातालूनिया की आजादी को मान्यता नहीं दी जाएगी : फ्रांस
रजोय ने यह भी कहा कि उन्होंने कातालूनीया के अलगाववादी नेता कार्ल्स पुइगदेमोंत और उनके प्रशासन को औपचारिक रूप से बर्खास्त कर दिया. ऐसा उन्होंने स्थिति सामान्य करने के उपायों के तहत किया. इससे पहले शुक्रवार को कातालूनीया की संसद ने आजादी के पक्ष में मतदान किया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : कातालूनीया की संसद ने स्पेन से अलग होने के पक्ष में मतदान किया
उन्होंने कातालूनीया में अलगाववादी आंदोलन को रोकने के लिए सीनेट द्वारा प्रदत्त अधिकारों के तहत ऐसा किया.
यह भी पढ़ें : कातालूनिया की आजादी को मान्यता नहीं दी जाएगी : फ्रांस
रजोय ने यह भी कहा कि उन्होंने कातालूनीया के अलगाववादी नेता कार्ल्स पुइगदेमोंत और उनके प्रशासन को औपचारिक रूप से बर्खास्त कर दिया. ऐसा उन्होंने स्थिति सामान्य करने के उपायों के तहत किया. इससे पहले शुक्रवार को कातालूनीया की संसद ने आजादी के पक्ष में मतदान किया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)