विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2013

स्पेन रेल दुर्घटना : दुर्घटना के वक्त फोन पर व्यस्त था चालक

मैड्रिड: स्पेन की एक अदालत ने पिछले सप्ताह हुए रेल हादसे मामले की सुनवाई के दौरान यह निष्कर्ष निकाला कि रेलगाड़ी के पटरी से उतरने के दौरान चालक फोन पर बातें कर रहा था। इस घटना में 79 लोगों की मौत हो गई थी।

25 जुलाई को यह रेलगाड़ी यूरोपियन रेल ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की सीमा से कुछ सौ मीटर की दूरी पर पटरी से उतर गई थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, जांचकर्ताओं ने बताया कि चालक फ्रांसिस्को जोस गार्जन को उस दौरान रेल कम्पनी रेनफे से फोन आया था, जिसमें रेलमार्ग की दिशा पर चर्चा हो रही थी।

अदालत ने यह निष्कर्ष रेलगाड़ी के आंकड़े के रिकार्डर का विश्लेषण कर निकाला, जो रेलगाड़ी की चाल, दूरी और अन्य आकंड़े को दर्ज करता है। उस दौरान रेलगाड़ी 192 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी जबकि उसकी निर्धारित रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा था। चालक को लापरवाही के कारण मानव हत्या का आरोपी बनाया गया है।

गार्जन (52) के सहकर्मियों ने उसे अनुभवी रेलकर्मी बताया है, जिसने लगभग 30 सालों तक रेनफे के साथ काम किया था। यह स्पेन में पिछले 40 सालों में हुआ अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्पेन, ट्रेन दुर्घटना, स्पेन में ट्रेन दुर्घटना, Spain, Spain Train Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com