मैड्रिड:
स्पेन के दक्षिणी हिस्से में बुधवार को भूकंप आने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई मकान ध्वस्त हो गए। लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी शहर लोरका में 10 लोगों की मौत हो गई। कई मकान ध्वस्त हो गए, जबकि कई अन्य में दरारें पड़ गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने कई लोगों के घायल होने की खबर दी है। टेलीविजन पर प्रसारित खबरों में लोगों को चौराहों एवं खेल के मैदानों में इकट्ठा दिखाया गया। लोग रो रहे थे। भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम छह बजकर 47 मिनट पर आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.1 थी। इससे पहले भी पांच बजकर पांच मिनट पर भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 4.4 थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भूकंप, स्पेन