विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2017

स्पेन के तट से 250 शरणार्थी बचाए गए, कई नौकाओं को अब भी चाहिए मदद

हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से जान बचाकर यूरोप भागने वाले शरणार्थियों के लिए स्पेन तीसरा सर्वाधिक व्यस्त मार्ग है.

स्पेन के तट से 250 शरणार्थी बचाए गए, कई नौकाओं को अब भी चाहिए मदद
प्रतीकात्मक फोटो
मैड्रिड: यूरोप जाने की कोशिश कर रहे 250 से ज्यादा शरणार्थियों को आज स्पेन के तट से बचाया गया, वहीं अनेक नौकाओं को अब भी मदद की दरकार है.

हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से जान बचाकर यूरोप भागने वाले शरणार्थियों के लिए स्पेन तीसरा सर्वाधिक व्यस्त मार्ग है. शरणार्थी इटली और यूनान के रास्तों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. हालांकि समुद्र के रास्ते स्पेन आने वालों की संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष तीन गुना 17,687 हो गई है.

बचावकर्ताओं की प्रवक्ता ने बताया कि आज स्पेन के तट से 266 लोग बचाए गए. ये लोग सामान्य इस्तेमाल के लिए अस्थायी तौर पर बनायी गयीं 24 नौकाओं पर सवार थे. इसके अलावा 15 अन्य नौकाओं को मदद की दरकार है जिनकी तलाश की जा रही है.

अधिकारी बचाए गए इन लोगों को कार्टाजेना, मलागा और टोर्रेवीजा बंदरगाह ले गए। ये सभी स्पेन के भूमध्य सागर तट पर स्थित हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com