विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2016

स्पेन : विदेशी छात्रों को लेकर जा रही बस का एक्सीडेंट, 13 की मौत

स्पेन : विदेशी छात्रों को लेकर जा रही बस का एक्सीडेंट, 13 की मौत
टोरटोसा: स्पेन में विदेशी छात्रों को लेकर जा रही एक बस रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 13 छात्रों की मौत हो गई जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए। आधिकारिक बयान में बताया गया है कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब छात्रों को एक प्रसिद्ध पारंपरिक महोत्सव से वापस लौट रही बस एक कार से टकरा गई।

कैटालोनिया क्षेत्र में आंतरिक मामलों के प्रमुख जोर्डी जेन ने कहा कि छात्रों का यूरोपीय विनिमय कार्यक्रम के तहत बार्सिलोना विश्वविद्यालय में नामांकन दर्ज था। इसमें ब्रिटेन, नीदरलैंड, यूक्रेन, स्विट्जरलैंड, नार्वे, स्वीडन, जापान और पेरू के छात्र भी शामिल हैं।

दुर्घटना बार्सिलोना के दक्षिण में करीब 150 किलोमीटर दूर फ्रगिनल्स कस्बे के पास उस समय हुई, जब बस पूर्वी शहर वैलेंसिया से एक पारंपरिक महोत्सव से लौट रही थी। बस में ड्राइवर सहित 57 लोग सवार थे। 30 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्पेन, विदेशी छात्र, दुर्घटनाग्रस्त, एक्सीडेंट, Spain, 13 Students Killed, Highway Bus Crash