विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2017

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर नये कैमरे लगाने गए अंतरिक्षयात्रियों ने किया स्पेस वॉक

ब्रेस्निक के करियर का यह पांचवां स्पेसवॉक है. उन्होंने अंतरिक्ष में अब तक कुल 32 घंटे चहलकदमी की है, जबकि अकाबा के लिए यह तीसरा स्पेस वॉक है जिन्होंने 19 घंटे 46 मिनट की स्पेस वॉकिंग की है.

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर नये कैमरे लगाने गए अंतरिक्षयात्रियों ने किया स्पेस वॉक
मिशन के बारे में नासा के मिलेन व्हाइटिंग ने एक ब्लॉगपोस्ट किया है
वॉशिंगटन: नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों ने सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में चहलकदमी करते हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के बाहर नया कैमरा लगा दिया. स्टेशन पर उन्होंने खराब फ्यूज को बदलते हुए नया हाई डेफिनेशन कैमरा लगाया.
नासा के मिलेन व्हाइटिंग ने एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा कि अंतरिक्ष में छह घंटे 49 मिनट चहलकदमी करते हुए अभियान 53 के कमांडर रैंडी ब्रेस्निक और नासा के फ्लाईट इंजीनियर जो अकाबा ने तेजी से काम किया और कई कार्यों को पूरा किया. अकाबा ने रोबोट में नये इफेक्टर को ग्रीस लगाया. ब्रेस्निक ने नया रैडियेटर ग्रिपल बार लगाया.

यह भी पढ़ें : अल नीनो से कार्बन डाई ऑक्साइड में साल 2015-16 में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, नासा के आंकड़ों से मिली जानकारी

ब्रेस्निक के करियर का यह पांचवां स्पेसवॉक है. उन्होंने अंतरिक्ष में अब तक कुल 32 घंटे चहलकदमी की है, जबकि अकाबा के लिए यह तीसरा स्पेस वॉक है जिन्होंने 19 घंटे 46 मिनट की स्पेस वॉकिंग की है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com