विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2013

निष्क्रिय अवस्था में नहीं हैं मंडेला : द.अफ्रीका सरकार

निष्क्रिय अवस्था में नहीं हैं मंडेला : द.अफ्रीका सरकार
जोहांसबर्ग: दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला के बिल्कुल निष्क्रिय हो जाने तथा उन्हें अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली के सहारे जीवित रखे जाने की बात कही गई थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति कार्यालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, राष्ट्रपति कार्यालय को पूर्व राष्ट्रपति मंडेला के हालात के बारे में पता चला है और हम इस पर स्पष्टीकरण देना चाहेंगे।

दक्षिण अफ्रीकी मीडिया में गुरुवार को ऐसी खबरें आई थी कि मंडेला पूरी तरह निष्क्रिय हो चुके हैं तथा उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली के जरिए जीवित रखा जा रहा है।

राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया, हम राष्ट्रपति जैकब जूमा द्वारा अस्पताल में मंडेला का हालचाल लेने के बाद गुरुवार दोपहर को जारी किए गए अपने वक्तव्य की पुष्टि करना चाहेंगे कि उनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर है।

वक्तव्य के मुताबिक, चिकित्सकों ने मंडेला के निष्क्रिय हो जाने की खबर से इनकार किया है।

गुरुवार सुबह मंडेला की पत्नी ग्राका मशेल ने कहा था कि उन्हें बेचैनी और दर्द महसूस हो रहा है, लेकिन वह ठीक हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेल्सन मंडेला, दक्षिण अफ्रीका, नेल्सन मंडेला की स्वास्थ्य, Life Support, Nelson Mandela, South Africa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com