विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2017

4 साल की बेटी के सामने 7 साल के बेटे का गला घोंटा, पिता गिरफ्तार

4 साल की बेटी के सामने 7 साल के बेटे का गला घोंटा, पिता गिरफ्तार
जोहानिसबर्ग: भारतीय मूल के एक व्यक्ति को अपने सात वर्षीय बेटे की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने के मामले में यहां गिरफ्तार किया गया है. कथित हत्या की यह पूरी घटना उसकी चार वर्षीय बेटी के सामने हुई. सप्ताह की शुरुआत में हुई इस घटना ने फीनिक्स समुदाय के सभी लोगों को स्तब्ध कर दिया था. मंगलवार को 29 वर्षीय आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया जा सकता है. दक्षिण अफ्रीका के बाल संरक्षण कानून के तहत उसके नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता.

आरोपी अपनी पत्नी से अलग हो चुका था और उसे अपने बच्चों से मिलने का अधिकार प्राप्त था. बच्चों के एक रिश्तेदार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि तय समय पर बच्चों को वापस घर न लाने पर पुलिस उसकी (व्यक्ति की) खोज में निकली थी. व्यक्ति को बच्चों के साथ पार्क में घूमते देखा गया, दोनों बच्चों को उसने उठाया हुआ था. उसने दावा किया कि लड़का सो रहा था. दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां लड़के को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद उसकी बेटी ने पूरी घटना की जानकारी दी कि कैसे उसके पिता ने उसके भाई का गला घोंटा. प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट-कर्नल थूलियन ज्वाने ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: