विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2016

ढाका के हमलावरों में शामिल था बांग्लादेश के सत्तारूढ़ आवामी लीग के नेता का बेटा : रिपोर्ट

ढाका के हमलावरों में शामिल था बांग्लादेश के सत्तारूढ़ आवामी लीग के नेता का बेटा : रिपोर्ट
फाइल फोटो
ढाका: बांग्लादेश के सत्तारूढ़ अवामी लीग के एक वरिष्ठ नेता का बेटा भी ढाका के रेस्तरां पर हुए आतंकवादी हमले के सात हमलावरों में शामिल हो सकता है। मीडिया में रविवार को आई खबरों में ऐसी आशंका जताई गई है। इस घटना में हमलावरों ने 20 लोगों की हत्या कर दी थी।

'बीडी न्यूज' की खबर के अनुसार, पार्टी की ढाका शाखा के नेता और बांग्लादेश ओलिंपिक एसोसिएशन के उपमहासचिव एस.एम. इम्तियाज खान बाबुल का बेटा रोहान इब्ने इम्तियाज की पहचान हमलावरों में से एक रूप में हुई है। उसकी पहचान पार्टी के ही एक अन्य नेता ने की है। बाबुल ने इस वर्ष 4 जनवरी को अपने बेटे के लापता होने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

'बीडी न्यूज' ने फिलहाल आवामी लीग की ढाका शहर की निष्क्रिय इकाई के उपाध्यक्ष मुकुल चौधरी के हवाले से लिखा है, 'मीडिया और फेसबुक पर तस्वीरें आने के बाद हमने उसकी (रोहान) पहचान, इम्तियाज बाबुल के बेटे के रूप में की है।' रोहान ने ढाका के अमीर परिवारों में पसंद किए जाने वाले स्कूल 'स्कॉलास्टिका' से ए-लेवेल किया। उसकी मां इसी स्कूल में टीचर हैं।

उसके पूर्व सहपाठियों ने रोहान के माता-पिता के साथ उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की है, वहीं निगरानी संस्था एसआईटीई इंटेलिजेंस ने ट्विटर पर तस्वीर डाली है। संस्था द्वारा डाली गई यह तस्वीर कथित रूप से इस्लामिक स्टेट की ओर से जारी हमलावरों की तस्वीर है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ढाका हमला, बांग्लादेश आतंकी हमला, ढाका बंधक संकट, शेख हसीना, आईएसआईएस, इस्लामिक स्टेट, Dhaka Attack, Bangladesh Terror Attack, Dhaka Hostage Crisis, ISIS, Islamic State
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com