विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2011

सोमालिया में अकालग्रस्त इलाकों की संख्या हुई पांच

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र ने सोमालिया के तीन और इलाकों को अकालग्रस्त घोषित किया है जिससे देश में ऐसे इलाकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है जहां अत्यधिक कुपोषण और भुखमरी से अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। सोमालिया के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवीय समन्वयक मार्क बोवडेन ने कहा कि शहर के सभी सात जिलों में अफगोये गलियारा मोगादिशू आईडीपी समुदाय और मध्य शाबले इलाके अब अकालग्रस्त हैं। इससे पहले पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र ने निचले शाबले और दक्षिणी बाकूल इलाके में पूर्ण अकाल की घोषणा की थी। मानवीय मामलों का समन्वय करने वाले संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने और धन दिए जाने की अपील की है ताकि इथोपिया, सोमालिया, केन्या और दजिबूती समेत हार्न ऑफ अफ्रीका के क्षेत्र में भूखमरी के संकट से निपटा जा सके। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इस पूरे क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए अभी भी 1.9 अरब डॉलर की जरूरत है। एक अनुमान के मुताबिक पूरे क्षेत्र में एक करोड़ 24 लाख लोगों को सहायता दिए जाने की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमालिया, अकाल, पांच इलाके, संयुक्त राष्ट्र