मोगादिशु:
सोमालिया के सुरक्षा बलों ने अफ्रीकी संघ समर्थित सैनिकों की मदद से अल कायदा से जुड़े शेबाब विद्रोहियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। कम से कम 50 लोगों के मारे जाने की खबर है। मोगादिशु एंबुलेंस सेवा के प्रमुख अली मुसे ने यह खबर दी। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अफ्रीकी संघ के सैनिक भी मारे गए हैं। इससे राजधानी में मरने वालों की संख्या 26 पर पहुंच गई है। इस बीच, प्रधानमंत्री मोहम्मद अब्दुलही मोहम्मद ने संवाददताओं से कहा, जब तक देश से शेबाब आतंक खत्म नहीं हो जाता, तब तक हम लड़ाई जारी रखेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोमालिया, विद्रोही, अभियान