विज्ञापन
This Article is From May 31, 2015

बिना ईंधन के अपनी सबसे लंबी उड़ान पर निकला सोलर इंपल्स-2

बिना ईंधन के अपनी सबसे लंबी उड़ान पर निकला सोलर इंपल्स-2
सोलर इंपल्स की फाइल फोटो
नई दिल्ली: सोलर इंपल्स-2 अपनी सबसे लंबी यात्रा पर निकलने वाला है। ये विमान 6 दिन और 6 रात के बाद अमेरिका के हवाई पहुंचेगा। बिना ईंधन के सोलर एनर्जी पर ये सबसे लंबी उड़ान होगी।

पूरी दुनिया को इस उड़ान का इंतज़ार है। इस हफ़्ते मौसम ख़राब होने की वजह से विमान उड़ान नहीं भर सका था। सोलर इंपल्स-2 9 मार्च को अबू धाबी से चला था, उसके बाद म्यांमार होता हुआ चीन पहुंचा। सोलर इंपल्स-2 चीन के ही नैनजिंग से उड़ान भरी है।

आपको बता दें कि 8175 किमी का सफ़र तय कर सोलर इंपल्स-2 अमेरिका के हवाई में उतरेगा। इसके लिए उसे प्रशांत महासागर से होकर गुज़रना पड़ेगा और इस पूरी उड़ान में क़रीब 144 घंटों का वक़्त लगेगा जिसके लिए 5 दिन 5 रात लगातार उड़ान भरनी है।

ये विमान अहमदाबाद और वाराणसी में भी लैंड कर चुका है। इस विमान को पहले स्विट्ज़रलैंड के दो पायलट उड़ा रहे थे लेकिन अब सिर्फ़ एक ही पायलट उड़ाएगा।

पायलट आंद्रे बॉसबर्ग ने इसके लिए ख़ास ट्रेनिंग भी ली है। विमान के डैनों में 17 हज़ार सौर बैट्रियां लगी हैं। इसके कॉकपिट की चौड़ाई साढ़े 4 फीट है जो 5 फीट ऊंचा और 6 फीट लंबा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com