विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2015

सोलर पावर से उड़ने वाले विमान ने अहमदाबाद से वाराणसी के लिए उड़ान भरी

अहमदाबाद : सोलर पावर से उड़ने वाले विमान सोलर इमप्लस-2 ने अहमदाबाद से वाराणसी के लिए उड़ान भर ली है। दरअसल, विमान को सुबह साढ़े पांच बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन कस्टम और इमिग्रेशन से जुड़ी कुछ सरकारी खानापूर्तियों की वजह से यह समय से उड़ान नहीं भर सका।

यह विमान करीब 10 घंटे में वाराणसी पहुंचेगा। वाराणसी में उतरने से पहले विमान शहर के ऊपर चक्कर लगाएगा और गंगा के घाटों के ऊपर से उड़ान भरेगा। इसके अलावा गंगा आरती के समय भी विमान आकाश में मौजूद रहेगा। इस दौरान विमान के साथ चल रहे एक हेलीकॉप्टर के जरिये फोटोग्राफी भी की जाएगी।

विमान को उतारने को लेकर वाराणसी में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। वाराणसी से यह विमान म्यांमार के लिए उड़ान भरेगा।

इसकी खास बातें

  • सौर ऊर्जा के जरिये उड़ान भर रहा है विमान
  • सौर ऊर्जा के जरिये पहली बार दुनिया का चक्कर
  • विमान का नाम सोलर इपल्स 2
  • सिंगल सीटर विमान है सोलर इपल्स 2
  • विमान को आंद्रे बोशबर्ग उड़ा रहे हैं
  • पूर्व फाइटर पाइलट हैं आंद्रे बोशबर्ग
  • आंद्रे के अलावा पिकार्ड भी उड़ाएंगे विमान
  • पांच महीने में पूरा होगा विमान का सफर
  • सफर के दौरान 12 जगह रुकेगा विमान
  • जंबो जेट से बड़े हैं इपल्स के विंग्स
  • विमान में लगे हैं 17 हज़ार सोलर पैनल
  • विमान का वजन एक फ़ैमिली कार जितना
  • विमान में लीथियम बैट्री का भी इस्तेमाल
  • 12 साल की रिसर्च के बाद तैयार किया गया
  • विमान की स्पीड 50 से 100 किमी प्रति घंटे तक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सौर ऊर्जा, सोलर इंपल्स 2, सौर ऊर्जा से चलने वाला विमान, Solar Impulse, Solar Plane, Varanasi, Solar Impulse-2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com