विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2015

वाराणसी में रातभर रुकने के बाद भारत से विदा हुआ 'सोलर इम्पल्स-2'

वाराणसी में रातभर रुकने के बाद भारत से विदा हुआ 'सोलर इम्पल्स-2'
वाराणसी:

‘बिना ईंधन’ एवं सौर ऊर्जा से चलने वाले दुनिया के एकमात्र विमान ‘सोलर इंपल्स-2’ ने वाराणसी में रातभर रुकने के बाद आज म्यांमार के लिए उड़ान भरी।

इसके साथ ही विश्व की यात्रा पर निकले इस विमान की भारत की एक सप्ताह लंबी यात्रा समाप्त हो गई।

विमान ने सुबह करीब 5 बजकर 22 मिनट पर वाराणसी हवाईअड्डे से उड़ान भरी। इस विमान को सह-पायलट एवं परियोजना के अध्यक्ष बरट्रांड पिकार्ड उड़ा रहे हैं। विमान वाराणसी में करीब आठ घंटे रुका।

सोलर इम्पल्स के सीईओ और पायलट आंद्रे बोर्शबर्ग इस विमान को अहमदाबाद से वाराणसी लाए थे।

विमान 13 घंटे में अहमदाबाद से वाराणसी पहुंचा था। विमान कल रात साढ़े 8 बजे के बाद बाबतपुर में लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डे पहुंचा। अहमदाबाद में विमान और उसके चालक दल के सदस्य एक सप्ताह के लिए रुके थे। विमान ने वाराणसी के लिए उड़ान भरते समय करीब 5,200 मीटर की न्यूनतम ऊंचाई बनाए रखी। विमान 10 मार्च को अहमदाबाद पहुंचा था। इसने 9 मार्च को आबू धाबी से यात्रा शुरू की थी।

स्विट्जरलैंड के सह पायलट पिकार्ड विमान को मस्कट से अहमदाबाद लेकर आए थे जबकि बोर्शबर्ग इसे अहमदाबाद से वाराणसी लाए। ऐसा दावा किया जा रहा है कि सोलर इम्पल्स ईंधन की एक बूंद का भी इस्तेमाल किए बिना केवल सौर ऊर्जा से दिन और रात में उड़ान भरने वाला पहला विमान है। एसआई-2 म्यामार के मांडले से चीन के चोंगछिंग एवं नानचिंग और फिर अमेरिका के लिए उड़ान भरेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाराणसी, सोलर इम्पल्स 2, म्यांमार, Varanasi, Solar Impulse 2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com