विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2019

टैटू दिखाने और पीछा करने पर इस देश में मिलेगी कड़ी सज़ा, लागू हुआ नया नियम

चीन में बीच (Beach) पीछा करना, मल फेंक देना, किसी की निजी आबादी को सीमित करना, टैटू दिखाना जैसे अपराधों को एक नयी श्रेणी ‘‘हल्की हिंसा’’ (साफ्ट वायलेंस) में शामिल किया गया है.

टैटू दिखाने और पीछा करने पर इस देश में मिलेगी कड़ी सज़ा, लागू हुआ नया नियम
पीछा करना, टैटू आदि नए अपराध
बीजिंग:

चीन में बीच (Beach) पीछा करना, मल फेंक देना, किसी की निजी आबादी को सीमित करना, टैटू दिखाना जैसे अपराधों को एक नयी श्रेणी ‘‘हल्की हिंसा'' (साफ्ट वायलेंस) में शामिल किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि चीन में कई माफिया गिरोह जानबूझकर अपनी हिंसक गतिविधियों के स्थान पर इस प्रकार का व्यवहार करने लगे हैं.

सार्वजनिक सुरक्षा के उप मंत्री दु हंगवी ने सरकार द्वारा संचालित ग्लोबल टाइम्स को बताया कि इस प्रकार के अपराध से निपटने में सुरक्षाकर्मियों को लंबे समय से परेशानी हो रही थी क्योंकि कोई भी नियम, कानून स्पष्ट नहीं है या यह बताता हो कि इससे कैसे निपटना है.

World Bank के 13वें अध्यक्ष बने डेविड मालपास

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो को नए नियमों को सावधानीपूर्वक लागू करना चाहिए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार संगठित अपराधों के खिलाफ अभियान जनवरी 2018 में शुरू हुआ था और इसके तीन साल तक चलने की उम्मीद है. इस अभियान के लिए 2019 एक महत्वपूर्ण वर्ष है.

VIDEO : क्या मसूद अज़हर को फिर बचाएगा चीन?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com