
- भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य दिया है जिसे इंग्लैंड को चौथे दिन हासिल करना है
- तीसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 50 रन बनाए हैं और 324 रन और चाहिए
- भारतीय गेंदबाजों के पास नौ विकेट लेने का मौका है जिससे वे मैच में जीत सुनिश्चित कर सकते हैं
Michael Vaughan Predicted the winner of IND vs ENG 5th Test : ओवल टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए तो वहीं, इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की दरकार है. टेस्ट मैच का पांचवां दिन काफी रोमांचक होने वाला है. पांचवें दिन से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उस टीम का नाम बताया है जो इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल रह सकती है. वॉन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, 'यदि कोई टीम इस लक्ष्य का पीछा कर सकती है तो वह इंग्लैंड कर सकती है'
इसके अलावा वॉन ने लिखा, "एक अविश्वसनीय सीरीज का अंतिम दिन.. दो बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों वाली करीबी टीमें.. कल हैरी ब्रूक्स की पारी याद दिलाती है कि आधुनिक टेस्ट खेल कितना अच्छा हो गया है.. मुझे लगता है कि इंग्लैंड जीतेगा लेकिन यह शायद नाटकीय होगा. 3-1"
Last day of an incredible series .. 2 closely matched teams with supremely talented players .. Harry brooks innings yesterday is a reminder of how good the modern test game has become .. I think England will win but it will probably be dramatic .. #ENGvsIND #3-1
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 4, 2025
If any team can chase this target England can .. #ENGvIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 2, 2025
पूर्व इंग्लैंड कप्तान को पूरा भरोसा है कि इंग्लैंड ही वह टीम है जो इस विशाल लक्ष्य 374 रन को हासिल करने में सफल रह सकते हैं.. (England vs India, 5th Test, Kennington Oval, London, India tour of England, 2025)
मैच की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच 'द ओवल' में खेले जा रहे टेस्ट का चौथा दिन बारिश की वजह से प्रभावित रहा. बारिश की वजह से मैच निर्धारित समय से पहले रोकना पड़ा. दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 339 रन था। पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत होगी, जबकि इंजरी की वजह से क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने नहीं आए तो भारत को 3 विकेट चाहिए होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं