India vs England, 5th Test Day 4 Highlights: : भारत और इंग्लैंड के बीच 'द ओवल' में खेले जा रहे टेस्ट का चौथा दिन बारिश की वजह से प्रभावित रहा. बारिश की वजह से मैच निर्धारित समय से पहले रोकना पड़ा. दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 339 रन रहा. पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत होगी, जबकि इंजरी की वजह से क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने नहीं आए तो भारत को 3 विकेट चाहिए होंगे.(Scorecard)
चौथे दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन से की थी. पहले सत्र में इंग्लैंड ने बेन डकेट और ओली पोप का विकेट जल्दी-जल्दी गंवाया. इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर टीम की स्थिति मजबूत कर दी.
हैरी ब्रूक को 19 रन पर सिराज से जीवनदान मिला था. उसका उन्होंने फायदा उठाया और अपना 10वां टेस्ट शतक जड़ा. ब्रूक ने 98 गेंद पर 111 रन की पारी खेली. टीम का स्कोर जब 301 था, तब वे चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. बेथेल 5 रन बनाकर आउट हुए. छठे विकेट के रूप में जो रूट 152 गेंद में 105 रन बनाकर आउट हुए. यह टेस्ट में उनका 39वां शतक था. क्रीज पर जेमी स्मिथ 2 और जेमी ओवर्टन शून्य पर नाबाद हैं.
भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, सिराज ने 2 और आकाश दीप ने एक विकेट चटकाए हैं. इससे पहले टीम इंडिया की दूसरी पारी 396 रन पर सिमट गई थी. यशस्वी जायसवाल के शतक के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 396 रनों तक पहुंचाया था. इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी के 224 रन के जवाब में 247 रन बनाकर 23 रन की लीड ली थी. इस तरह इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 374 का लक्ष्य मिला.
India vs England Live Updates, 5th Test Match Day 4, straight from The Oval, London:
India vs England Live: और स्टंप्स का ऐलान हो गया है
चौथे दिन स्टंप्स का ऐलान हो गया है. अंपायर ने दोनों टीमों के ड्रेसिंग में जाकर कप्तान से बात की है. चार दिनों के क्रिकेट के बाद भी रोमांच अभी भी बाकी है. इस दिलचस्प टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला भी आखिरी दिन तक जा रहा है. आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए और इंग्लैंड को 35 रन. आज का दिन हैरी ब्रूक के नाम होगा. जिन्होंने इंग्लैंड की मैच में वापसी का बेस तैयार किया है.
India vs England Live: फिर शुरू हुई बारिश
एक बार फिर बारिश चालू हुई. ग्राउंड अभी भी पूरी तरह से कवर हैं.
India vs England Live:
बारिश बंद हो चुकी है. अंपायर्स की छतरियां नीचे आ चुकी है. लेकिन दोबारा से मैच शुरू होने के लिए अभी समय है. अगर 33 मिनट में खेल शुरू नहीं हुआ तो फिर आज शायद ना हो. स्टंप्स का ऐलान कर दिया जाए.
India vs England Live:
अब रोशनी बढ़ गई है और बारिश लगभग कम हो गई है. लेकिन ज़मीन काफी भीग गई है. ऐसे में दोबारा से मैच शुरू होने में समय लगेगा.
India vs England Live: क्या वोक्स खेलेंगे?
क्या जरूरत पड़ने पर क्रिस वोक्स बल्लेबाजी के लिए आएंगे? नियम के अनुसार, वह आ सकते हैं अगर मैच रोमांचक होता है तो. इंग्लैंड के कप्तान ने फैसला लिया तो ऐसा हो सकता है क्योंकि ऐसा कोई नियम नहीं है जो उन्हें रोके.
India vs England Live:
बारिश हो रही है. बारिश के कारण खेल रोक दिया गया है. पूरे स्क्वायर को कवर कर दिया गया है. अपडेट है कि भारी बारिश हो रही है.
India vs England Live:
मैच रूकने से पहले अंपायर ने अपना रिव्यू लिया. टकर का मानना है, मुझे इस बात का कोई निर्णायक सबूत नहीं मिला कि गेंद बल्ले से टकराई है और जमीन से टकराए बिना कीपर के पास गई है. ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर, ओवरटन ने इसे खोदने की कोशिश की. यह बताना बहुत मुश्किल था कि क्या ओवरटन को कोई बल्ला लगा था और यह स्पष्ट था कि उसे आउट नहीं दिया जाएगा. इसी बीच बूंदाबांदी भी शुरू हुई.
India vs England Live:
खराब रोशनी के कारण मैच रोक दिया गया है. अंपायर ने लाइट मीटर निकाला और चेक किया. खिलाड़ी बाहर जा रहे हैं. खराब रोशनी के चलते मैच रोक दिया गया है. भारत स्पिन गेंदबाजी नहीं करने वाला था और आगे भी नहीं जा रहा था. निश्चित नहीं था कि रोशनी उसके लिए पर्याप्त थी या नहीं. कवर लाए जा रहे हैं. अभी आसमान पर काले बादल हैं.
India vs England Live: सिराज का मेडन ओवर
मोहम्मद सिराज ने मेडन ओवर फेंका है. इंग्लैंड को अब भी जीत के लिए 35 रन चाहिए. दूसरी नई गेंद चार ओवर बाद उपलब्ध होगी. टी ब्रेक के बाद गेंद ने स्विंग होना शुरू कर दिया है. भारतीय गेंदबाजों कहर बरपा रहे हैं. लाइन और लेंथ काफी बेहतर हुई है.
76. ओवर: इंग्लैंड 339/6
India vs England Live:
छह ओवर के बाद दूसरी नई गेंद उपलब्ध होगी. इंग्लैंड को जीत के लिए 36 रन चाहिए. टी ब्रेक के बाद गेंदबाजी बेहतरीन हो रही है. क्या दूसरी नई गेंद के लिए भारत के पास कुछ रन बचेंगे. हालांकि, गेंदबाज पूरी तरह से थके हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन अपना पूरा जो लगा रहे हैं. प्रसिद्ध के आखिरी ओवर से सिर्फ 1 रन आया है. इंग्लैंड को 35 रन चाहिए जीत के लिए.
75.0 ओवर: इंग्लैंड 339/6
भारत को मिली छठी सफलता
भारत को छठी सफलता मिली है. जो रूट आउट हुए. ध्रुव जुरेल ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाकर कैच लपका. रूट का विकेट मिल गया है. इंग्लैंड को जीत के लिए 37 रन चाहिए और भारत को तीन विकेट. जब दोनों गेंदबाजों को कुछ मूवमेंट मिल रहा है और बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं. रूट की थर्ड मैन पर दबाव डालने की आदत, उनके विकेट का कारण बनी. जो रूट ने 152 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 105 रनों की पारी खेली.
72.6 ओवर: भारत 337/6
भारत ने गंवाया रिव्यू
भारत ने रिव्यू गंवा दिया है. काफी क्लोज दिख रहा है. लेकिन अंपायर राजी नहीं हुए. भारत ने रिव्यू लेने का फैसला लिया. क्या यह अंपायर्स कॉल होगा. अच्छी लेंथ की गेंद, पड़ने के बाद अंदर आई. रूट बचाव करना चाहते थे, लेकिन गेंद मध्य और पैर की सीध में पैड से टकराई और लेग स्टंप के पार उछल गई. हालांकि, बीते कुछ ओवरों से अच्छी गेंदबाजी हो रही है. सिराज क्राउड को चार्ज कर रहे हैं.
India vs England Live:
दूसरी नई गेंद अब 7 ओवर बाद उपलब्ध होगी. विकेट ने गेम में नई जान फूंक दी है. सिराज के आखिरी ओवर की तीनों गेंदों पर अपील हुई है. सिराज पैड को निशाना बनाने में सफल हुए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए अब 39 रन.
72.0 ओवर: इंग्लैंड 335/5
India vs England Live: क्या गेम में जान बची है
क्या मैच में अभी जान बची है. इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरते के साथ ही फैंस और भारतीय खिलाड़ी उत्साहित हैं. भारत अब भी चमत्कार कर सकता है. भारत को जो रूट का विकेट लेना होगा. भारत को जीत के लिए अब केवल चार विकेट चाहिए.
71.0 ओवर: इंग्लैंड 332/5
India vs England Live: भारत को मिली पांचवीं सफलता
प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड किया. इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा. इंग्लैंड को जीत के लिए 42 रन चाहिए. भारत को चार विकेट. क्या मैच में अभी भी कुछ बचा है. जो रूट दूसरे छोर पर खड़े हैं. मिडिल स्टंप उखड़ा दिया प्रसिद्ध कृष्णा ने. चौथे स्टंप पर गुड लेंथ गेंद थी. आगे निकलकर कवर करने का प्रयास था, लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप से टकराई. क्या मैच अभी भी बाकी है.
70.4 ओवर: इंग्लैंड 332/5
India vs England Live:
सिराज के आखिरी ओवर से आए सिर्फ एक रन. इंग्लैंड को जीत के लिए अब 43 रन चाहिए. रूट और जेकब बेथेल की साझेदारी 30 रनों की हो चुकी है. दूसरी नई गेंद 10 ओवर बाद उपलब्ध होगी. क्या उससे पहले तक मैच खत्म हो जाएगा या फिर चलता रहेगा.
70.0 ओवर: इंग्लैंड 331/4
India vs England Live: मैच अब औपचारिकता भर
आकाश दीप के ओवर से आए 12 रन. मैच अब औपचारिकता भर है. भारतीय खिलाड़ियों के मनोबल से साफ लगा है. इंग्लैंड को जीत के लिए अब 44 रन ही चाहिए. पहली गेंद पर 5 रन आए वाइड के रूप में. उसके बाद पांचवीं गेंद पर जेकब बेथेल ने चौका जड़ा. भारत सीरीज हारने की कगार पर खड़ा है.
India vs England 5th Test 4th Day Live: जो रूट का शतक
जो रूट ने शतक जड़ दिया है. यह उनके करियर का 39वां शतक है. जरूरत से समय सबसे अहम शतक. शतक लगाने के बाद उन्होंने हैडबेंड पहना और जश्न मनाया. 137 गेंदों में यह शतक आया है.
टी ब्रेक के बाद अच्छी शुरुआत
टी ब्रेक के बाद भारत की शुरुआत तो बेहतर हुई है. आकाश दीप के बाद सिराज ने भी अपने ओवर में सिर्फ एक रन दिया है. इंग्लैंड को अब भी 55 रन चाहिए. भारत को विकेट की जीत दिला सकती है. रूट 99 पर हैं.
68.0 ओवर: इंग्लैंड 318/4
तो खेल शुरू हो चुका है
खेल शुरू हो चुका है. आकाश दीप ने मेडन ओवर से आखिरी सेशन की शुरुआत की है. रूट अपने शतक से सिर्फ दो रन दूर है. भारत को विकेट चाहिए.
India vs England Live:
यह आधे घंटे का खेल और है या फिर उससे भी जल्दी. जो भी हो गिल एंड कंपनी ने दिखाया है कि वह यू ही हार नहीं मानेंगे. भले ही सीरीज इंग्लैंड जीतने में सफल हो, लेकिन यह भी मानना पड़ेगा कि भारत ने एक भी मौके पर हार नहीं मानी है और वह बड़ी बात है.
India vs England 5th Test 4th Day Live:
इंग्लैंड को जीत के लिए 57 रन चाहिए. भारत को जीत के लिए 5 विकेट चाहिए. रूट अपने शतक से सिर्फ दो रन दूर है. देखना होगा कि यह ब्रेक भारत के लिए कोई चमत्कार लाता है या नहीं. दूसरा सेशन इंग्लैंड के लिए गेमचेचिंग रहा. टीम इंडिया यहां से पीछे मुड़कर देखेगी, तो उसे अपनी कई गलतियां दिखाई देंगी. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा सब थके हुए हैं. अगर भारत को विकेट नहीं मिला तो गेम इंग्लैंड का है. सीरीज जीतने के करीब है इंग्लैंड.
9 बजे शुरू होगा मैच
बारिश के कारण खेल रूक हुआ है. हालांकि, बारिश हल्की है. पहले पिच और गेंदबाज़ों के रन-अप दोनों को कवर नीचे किया गया है. एहतियाती लग रहा है क्योंकि वर्ग का केवल एक हिस्सा कवर के नीचे है, जबकि इसे पूरी तरह से कवर किया गया था. हालांकि, अब कवर हटा दिए गए हैं. जल्दी ही मैच शुरू हो सकता है. रात 9 बजे शुरू होगा मैच.
India vs England Live: टी ब्रेक का ऐलान
टी ब्रेक का ऐलान हो गया है. यह सेशन मैच का परिणाम तय करने वाला है. हैरी ब्रूक की 111 रनों की पारी, इंग्लैंड की जीत का बेस तय कर गई. उन्होंने रूट के साथ चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की. भारत ने दिन की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन फिर वह औंधे मुंह गिरी है. रूट अपने शतक से दो रन दूर है. इंग्लैंड को ओवल टेस्ट और सीरीज जीतने के लिए 57 रन चाहिए और भारत को 5 विकेट. टी ब्रेक के बाद यह एक घंटे से अधिक का खेल नहीं होने वाला है.
66.0 ओवर: इंग्लैंड 317/4 Joe Root 98(135) Jacob Bethell 1(11)
India vs England Live: भारत ने रिव्यू गंवाया
भारत ने रिव्यू गंवाया है. एलबीडब्ल्यू की अपील थी. डिफेंस का प्रयास था. लेकिन गेंद पैड पर लगी. लेग बिफोर की बड़ी अपील, जिसे अंपायर ने नकार दिया. भारत की ओर से बेहद अनिच्छुक समीक्षा. ऐसा लग रहा है कि रूट इम्पैक्ट से बच जाएंगे, जो ऑफ के बाहर था. वहीं हुआ. बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि इम्पैक्ट ऑफ से बाहर रहा और भारत ने रिव्यू गंवाया.
65.2 ओवर: इंग्लैंड 307/4
India vs England Live: टी ब्रेक से पहले का आखिरी ओवर
टी ब्रेक से पहले का आखिरी ओवर होगा यह. आकाश दीप ने आखिरी ओवर में कोई रन नहीं आया है. सिराज इस सेशन का आखिरी ओवर लेकर आएंगे. इंग्लैंड को जीत के लिए 67 रन चाहिए. भारत को विकेट चाहिए. क्या टी से पहले एक और विकेट मिलेगा?
65.0 ओवर: इंग्लैंड 307/4
India vs England Live: विकेट का मौका था
आकाश दीप का बैलेंस बिगड़ा और एक मौका छूटा. उनकी स्पाइक ग्राउंड में फंस गई थी. इंग्लैंड को दोहरे झटका होता. यह पल काफी अहम है. बैक ऑफ़ लेंथ गेंद थी, जिस पर हाफ पुल का प्रयास था. बोलर के पीछे. अंपायर के करीब गिरी गेंद. शायद यह टी ब्रेक से पहले का आखिरी ओवर हो या फिर इसके बाद एक और ओवर हो.
64.1 ओवर: इंग्लैंड 307/4
भारत को यहां पर एक और विकेट चाहिए होगा. अगर टी ब्रेक से पहले एक ओवर में दो विकेट आ जाए, तो भारत की जबरदस्त वापसी होगी. भारत के लिए चिंता का सबब जो रूट होंगे, जो क्रीज पर हैं और अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए अब 70 से कम रन चाहिए. क्या अब भी मैच में कोई रोमांच पैदा हो सकता है. कुछ चमत्कार. सिराज के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका आया है. हालांकि, एक बात को तय है कि मैच तीसरे सेशन में जा रहा है.
64.0 ओवर: इंग्लैंड 307/4
India vs England Live: हैरी ब्रूक 111 रन बनाकर आउट
भारत को जिस सफलता की तलाश थी, वो मिल गई है. इंग्लैंड को जीत के लिए अब 73 रन चाहिए. 211 गेंदों पर 195 रनों की साझेदारी हुई है और इसने इंग्लैंड के लिए जीत का बेस तैयार किया. ब्रूक को 19 के स्कोर पर जीवनदान मिला और यह भारत को काफी मंहगा पड़ा है. क्या भारत यहां से वापसी कर पाएगी. क्या भारत कोई चमत्कार करते हुए मैच जीत सकता है. भारत को पांच विकेट चाहिए. भारतीय खिलाड़ियों में थोड़ी जान जरूर आई होगी. उम्मीद जगी है. बैक ऑफ लेंथ गेंद थी, जिसे लांग ऑफ़ की दिशा में उड़ा कर मारने का प्रयास था. लेकिन बल्ला हाथ से छूट गया. मिड ऑफ़ पर इस बार सिराज ने कोई ग़लती नहीं की.
62.4 ओवर: इंग्लैंड 301/4
India vs England Live: सिराज की रफ्तार हुई कम
मोहम्मद सिराज की रफ्तार कम हो चुकी है. उन पर थकान दिख रही है. भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर हताशा साफ तौर पर नजर आ रही है. इंग्लैंड को जीत के लिए अब केवल रनों की जरूरत है. टी ब्रेक में अभी कामी समय है. जब दोनों बल्लेबाजों को आए थे, जब 268 रन चाहिए थे इंग्लैंड को जीत के लिए. ब्रूक और रूट के बीच साझेदारी 200 के करीब है.
62.0 ओवर: इंग्लैंड 293/3
India vs England Live: हैरी ब्रूक का शतक
हैरी ब्रूक का शतक. इस सीरीज का दूसरा शतक है. टेस्ट का 10वां शतक. 19 के स्कोर पर जीवनदान मिला था सिराज से. उसके बाद से तो वह जैसे खेले, अकेले दम पर इंग्लैंड को जीत की राह पर ला दिया. भारत की मुठ्ठी से अकेले मैच छीनकर ले गए. इस शतक को हमेशा याद रखेंगे. काफी अहम समय है यह शतक. इंग्लैंड सीरीज जीतने की राह पर है. 91 गेंदों में यह शतक आया है.
60.5 ओवर: इंग्लैंड 285/3
India vs England Live: इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 100 से कम रन
इंग्लैंड को जीत के लिए 100 से कम रन चाहिए. जडेजा के ओवर से पहले अंपायर से लाइट को लेकर कुछ बात की है. इंग्लैंड ने 106 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर जो हुआ वह भारतीय फैंस भूलना चाहेंगे. जडेजा के ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट ने चौका जड़ा है. इंग्लैंड को जीत के लिए 95 रन चाहिए. भारत के हाथ से निकला मैच. कहना गलता तो नहीं होगा. बीते 10 ओवरों में 51 रन आए हैं. हैरी ब्रूक और जो रूट के बीच साझेदारी 173 रनों की हो चुकी है. गिल को अब कोई आइडिया नहीं आ रहा है शायद. अभी दोनों छोर से स्पिन है.
60.0 ओवर: इंग्लैंड 279/3
India vs England 5th Test 4th Day Live: इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 104 रन
इंग्लैंड को जीत के लिए अब केवल 104 रन चाहिए. ब्रूक और रूट का साझेदारी 164 रनों की हो गई है. इसके लिए उन्होंने 183 गेंदें ली हैं. ब्रूक अभी भी अपने शतक से 8 रन दूर हैं. भारत को विकेट चाहिए. क्योंकि अगर यह ऐसे ही चलता रहा है तो चायकाल के बाद के घंटे में ही मैच खत्म हो जाएगा या उससे पहले.
58.0 ओवर: इंग्लैंड 270/3 Joe Root 71(114) Harry Brook 92(82)
India vs England 5th Test 4th Day Live: इंग्लैंड धीरे-धीरे जीत की ओर अग्रसर
इंग्लैंड धीरे-धीरे सीरीज जीतने की और बढ़ती जा रही है. हैरी ब्रूक अपने शतक की ओर हैं. शतक से 8 रन दूर हैं ब्रूक. एक छोर से जडेजा हैं और दूसरे छोर से प्रसिद्ध, लेकिन गेंद अधिक हरकत नहीं कर रही है. भारत की डिफेंसिव फील्ड सेट है. ब्रूक का कैच छूटना मंहगा होता जा रहा है भारत के लिए. इंग्लैंड को जीत के लिए 109 रनों की जरूरत है अब.
57.0 ओवर: इंग्लैंड 265/3 Joe Root 66(108) Harry Brook 92(82)
IND vs ENG 5th Test 4th Day Live Score:
आखिरी ओवर से 5 रन आए हैं और इंग्लैंड का स्कोर 250 पार हो चुका है. इंग्लैंड को जीत के लिए 123 रन चाहिए. साझेदारी अब 145 रनों की हो चुकी है, वह भी 159 गेंदों पर. गेंद अब अधिक हरकत नहीं कर रही है. भारत को जल्द से जल्द यह साझेदारी तोड़ने के विकल्प देखने होंगे. क्योंकि यहां पर एक भी विकेट चीजें पूरी तरह से बदल देंगी.
54.0 ओवर: इंग्लैंड 251/3
IND vs ENG 5th Test 4th Day Live Score: शॉर्ट गेंद की फील्ड सेट है
शॉर्ट गेंद की फील्ड सेट कर दी गई है. अब एक बार फिर से शॉर्ट गेंद पर ब्रूक को फंसाने की कोशिश होगी. भारत को यहां विकेट चाहिए. जल्द से जल्द. इंग्लैंड को जीत के लिए अब केवल 128 रन चाहिए. तेज गेंदबाजों के चेहरे पर थकान और हताशा साफ नजर आ रही है. ब्रूक और रूट भारत की मुठ्ठी से मैच निकालने में सफल हुए हैं.
53.0 ओवर: इंग्लैंड 246/3
जडेजा गेंदबाजी को आए
रवींद्र जडेजा गेंदबाजी को आए हैं. इस पारी में पहली बार आए हैं. विकेट से कुछ भी मदद नहीं है स्पिनरस को. देखना होगा क्या जादू दिखाते हैं वह. भारत को चौथे विकेट की तलाश है.
इंग्लैंड के नाम रहा लंच के बाद का घंटा
इंग्लैंड के नाम रहा लंच के बाद का घंटा. ड्रिंक्स ब्रेक का समय हुआ है. भारतीय खिलाड़ियों को हार नहीं माननी चाहिए, क्योंकि कंडीशन अभी भी ओवरकास्ट हैं और अगर यह जोड़ी टूटी तो इंग्लैंड के विकटों का पतझड़ लग सकता है. इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाज समझ चुके हैं कि भारतीय तेज गेंदबाजों पर थकान हावी हो रही है और उन्होंने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाया है. रूट और ब्रूक की साझेदारी अब 133 रनों की हो चुकी है. इंग्लैंड को जीत के लिए अब सिर्फ 135 रन चाहिए. इंग्लैंड का नेट रन रेट 4.6 का है. ब्रूक अपने शतक के करीब हैं.
52.0 ओवर: इंग्लैंड 239/3 Harry Brook 81(72) Joe Root 52(88)
India vs England Live:
भारतीय खिलाड़ी हताश है. गिल के चेहरे पर परेशानी साफ तौर पर देखी जा सकती है. एक विकेट और भारत मैच में वापसी कर सकता है. सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाना भारत के लिए अब परेशानी का सबब बनता जा रहा है. सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा काफी थके हुए नजर आ रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 137 रन चाहिए.
51.0 ओवर: इंग्लैंड 237/3
India vs England 5th Test 4th Day Live: जो रूट का अर्द्धशतक
हैरी ब्रूक के बाद अब जो रूट ने अर्द्धशतक जड़ा है. यह रूट का 67वां पचासा है. उन्होंने 81 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा है. सिराज का वह कैच, भारत के लिए काफी भारी पड़ रहा है. सिराज की गलती टीम इंडिया पर भारी पड़ती हुई.
India vs England 5th Test 4th Day Live: आकाश दीप का मंहगा ओवर
आकाश दीप का एक और मंहगा ओवर. ओवर की दूसरी गेंद पर रूट ने मिड विकेट की दिशा में शानदार ड्राइव लगाकर चौका बटोरे. इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर स्क्वायर की दिशा में चार रन बटोरे. भारत के लिए चिंताए बढ़ती जा रही है. इंग्लैंड को जीत के लिए 153 रन चाहिए. जैसे मुठ्ठी से रेत फिसलती है, कुछ वैसे ही भारत के हाथ से मैच फिसल रहा है...
49.0 ओवर: इंग्लैंड 221/3
India vs England Live: बूंदा-बांदी शुरू
ओवल में हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो चुकी है. इस समय बारिश की संभावना जताई गई थी. आसमान पर काले बादल है. सिराज के आखिरी ओवर से सिर्फ 1 रन आया है. रनों की गति पर लगाम लगाकर दवाब बनाने की कोशिश है. लाइट्स जली हुई है. गेंदबाजी के लिए परिस्थितियां अब और बेहतर होती जाएंगी. भारत को विकेट लेना होगा. मैच फिसल रहा है, भारत के हाथ से.
48.0 ओवर: इंग्लैंड 209/3 Harry Brook 63(61) Joe Root 42(75)
India vs England 5th Test 4th Day Live: इंग्लैंड को 166 रन चाहिए
भारत के हाथ से मैच तेजी से फिसलता जा रहा है. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 166 रन चाहिए. रूट और ब्रूक के बीच साझेदारी 102 रनों की हो चुकी है और वो भी 117 गेंदों पर. ब्रूक के बाद रूट भी अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. भारत को चौथे विकेट की तलाश. ब्रूक ने 58 गेंदें खेली हैं और उन्होंने 108.62 की स्ट्राइक से रन बनाए हैं. काफी अंधेरा है अभी. बारिश की संभावना थी, इस समय.
47.0 ओवर: भारत 208/3
India vs England Live: रूट-ब्रूक की शतकीय साझेदारी
जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है. अगला ओवर फेंकने आकाश दीप आएंगे. इस साझेदारी से भारत की पकड़ कमजोर हुई है. भारत को चौथे विकेट की तलाश है. एक छोर से अभी सुंदर हैं. क्या जडेजा को लाया जाएगा. हालांकि, भारत अगर यहां पर दो विकेट ले लेता है तो वह वापस मैच में आ जाएगा. यह साझेदारी कौन तोड़ेगा?
46.0 ओवर: इंग्लैंड 206/3
कम हुई रनों की गति
रनों की गति थोड़ी कम जरूर हुई है. अभी एक छोर से सुंदर हैं और दूसरे छोर से सिराज. भारत रनों की गति तो कम जरूर कर पाया है, लेकिन 3-4 रन आसानी से रूट और ब्रूक बटोर रहे हैं. भारत को यहां पर एक विकेट की तलाश है और जल्द से जल्द. इंग्लैंड का स्कोर 200 पार हुआ.
45.0 ओवर: इंग्लैंड 203/3
India vs England 5th Test 4th Day Live: पहली बार स्पिन
इस पारी में पहली बार स्पिन आई है. सुंदर एक छोर से हैं. यह तरीका भी सही है क्योंकि इससे रनों की गति पर लगाम लगेगी. भारतीय खिलाड़ियों को कुछ समझ नहीं आ रहा कि वह ब्रूक को कैसे रोके. ब्रूक तेजी से इंग्लैंड के पक्ष में मैच लेकर जाते हुए. सुंदर के आखिरी ओवर में ब्रूक ने एक चौका बटोरा है. यह साझेदारी अब 90 रनों की हो गई है सिर्फ 93 गेंदों में. बीते 10 ओवरों में 70 रन आए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए अब 178 रन चाहिए. इंग्लैंड का स्कोर 200 के करीब.
43.0 ओवर: इंग्लैंड 196/3
India vs England Live: भारत को विकेट की तलाश
भारत को यहां पर एक विकेट की तलाश है. हैरी ब्रूक एक छोर से प्रहार कर रहे हैं, जबकि दूसरे छोर से जो रूट संयत दिखा रहे हैं. रूट और ब्रूक की यह साझेदारी 80 रनों की हो चुकी है. अभी फील्ड खुली हुई है. भारत को जल्द से जल्द ब्रूक का विकेट चाहिए. इंग्लैंड का स्कोर 200 के करीब है और उसे जीत के लिए 188 रन चाहिए.
41.0 ओवर: इंग्लैंड 186/3
हैरी ब्रूक का अर्द्धशतक
हैरी ब्रूक का अर्द्धशतक हुआ. 39 गेंदों पर यह अर्द्धशतक आया है. इस दौरान उन्होंने 18 गेंद डॉट खेली हैं. अपनी पारी के दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए हैं. सिराज का बाउंड्री रोप पर कैच का ब्लंडर अब भारत को भारी पड़ता जा रहा है. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 14वां अर्द्धशतक है. इंग्लैंड अब 200 के स्कोर के करीब है.
40.2 ओवर: इंग्लैंड 183/3
हैरी ब्रूक का आक्रमक अंदाज जारी
हैरी ब्रूक लंच से पहले जिस तरह से खेल रहे थे. लंच के बाद भी उनका खेलना वैसी ही जारी है. प्रसिद्ध ने लंच के बाद का पहला ओवर फेंका और उसमें हैरी ब्रूक ने लगातार दो बाउंड्री लगाई. भारत की नजरें चौथे विकेट पर है. हालांकि, उनकी कोशिश रनों की गति पर लगाम लगाने की भी होगी. इंग्लैंड को जीत के लिए अब 200 से कम रन चाहिए. ब्रूक अपने अर्द्धशतक के करीब हैं.
39.0 ओवर: इंग्लैंड 175/3Harry Brook 48(35) Joe Root 24(47)
India vs England Live: लंच के बाद शुरू हुआ खेल
लंच के बाद फिर से खेल शुरू हो चुका है. भारत की नजरें जल्द से जल्द हैरी ब्रूक और जो रूट की इस साझेदारी को तोड़ने और रनों की गति पर लगाम लगाने की होगी.
India vs England 5th Test 4th Day Live: लंच का ऐलान
लंच का ऐलान हो चुका है. भारतीय टीम खुश होगी. प्रसिद्ध कृष्णा ने डकेट को आउट किया फिर सिराज ने पोप का शिकार किया. भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा हुआ था, लेकिन फिर लंच से आधे घंटे पहले सिराज से बाउंड्री लाइन पर एक बड़ी चूक हुई और ब्रूक को जीवनदान मिला. रूट और ब्रूक के बीच साझेदारी 58 रनों की हो चुकी है, जो 63 गेंदों पर आई है. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 210 रन और चाहिए. ब्रूक 38 पर और रूट 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड ने इस सेशन में 114 रन बटोरे हैं.
38.0 ओवर: इंग्लैंड 164/3
प्रसिद्ध का शानदार ओवर
बीते तीन ओवर में जिस रफ्तार से रन आए थे, उसके बाद प्रसिद्ध ने शानदार ओवर फेंके और उसमें सिर्फ 2 रन आए. लंच के बाद एक और ओवर हो सकता है. जो रूट ने संभल कर ओवर निकाला है.
37.0 ओवर: इंग्लैंड 162/3
India vs England Live: बीते 3 ओवर में 34 रन
कप्तान शुभमन गिल के चेहरे पर हल्की शिकन है. बीते 3 ओवरों में तेजी से गेम बदला है. हैरी ब्रूक ने आक्रमक अंदाज अपनाया. भारत ने उनका विकेट ले ही लिया था कि सिराज से गलती हुई. ब्रूक ने इसके बाद दो और चौके लगाए. बीते 3 ओवरों में 34 रन आए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 214 रन और चाहिए. ब्रूक और रूट के बीच साझेदारी 51 गेंदों में 54 रनों की हो चुकी है. भारत को एक और विकेट चाहिए.
36.0 ओवर: इंग्लैंड 160/3
IND vs ENG 5th Test 4th Day Live Score: हैरी ब्रूक का आक्रमक अंदाज
हैरी ब्रूक ने अपना गियर पूरी तरह से बदल लिया है. पहले उन्होंने आकाश दीप के ओवर में लगातार बाउंड्री लगाई, जिसके बाद उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में 16 रन बटोरे. एक छक्का और दो चौके लगाए ब्रूक ने कृष्णा को. इंग्लैंड का स्कोर 150 पार.
35.0 ओवर: इंग्लैंड 153/3 Harry Brook 35(27) Joe Root 20(31)
India vs England 5th Test 4th Day Live: सिराज से बहुत बड़ी गलती
सिराज से बहुत बड़ी गलती हुई है. हैरी ब्रूक एक बार फिर बड़ा शॉर्ट खेलने गए थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें जाल में फंसा लिया था. बाउंड्री लाइन पर सिराज गेंद का ही इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कैच भी लपका, लेकिन फिर उनका पैर बाउंड्री लाइन से टकरा गया. सिराज को खुद विश्वास नहीं हो रहा है कि उनसे क्या हो गया. सिराज ने अविश्वास से अपना चेहरा ढक लिया. प्रसिद्ध जो जश्न मना रहे थे, उन्हें जैसे ही एहसास हुआ कि क्या हो गया. उनके चेहरे से हंसी गायब हो गई. सिराज यह अंदाजा नहीं लगा पाए कि बाउंड्री रोप कितनी दूर है. क्योंकि कैच लेने के बाद उन्होंने अपना एक कदम पीछे ही किया था और वह बाउंड्री कुशन को छू गए.
34.1 ओवर: इंग्लैंड 143/3
IND vs ENG 5th Test 4th Day Live Score: होने वाला है लंच
जल्द ही लंच का ऐलान होने वाला है. हैरी ब्रूक आक्रमक खेल रहे हैं. आकाश दीप के आखिरी ओवर में ब्रूक ने लगातार बाउंड्री लगाई है. उन्होंने पहले दो चौके और फिर एक छक्का लगाया. सिराज फील्ड पर वापस आ रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 237 रन चाहिए. ब्रूक और रूट के बीच साझेदारी 39 गेंदों में 31 रनों की हो चुकी है. लाइट एक बार फिर जली हुई है.
34.0 ओवर: इंग्लैंड 137/3 Joe Root 20(31) Harry Brook 19(21)
India vs England Live:
जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच साझेदारी 27 गेंदों में 15 रनों की हो चुकी है. बीते 10 ओवरों में 39 रन आए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए अब 253 रन चाहिए. भारत को लंच से पहले एक और विकेट की तलाश है. भारत लंच से पहले जो रूट का भी विकेट लेने की कोशिश करेगा. टीम इंडिया जीत से सिर्फ 6 विकेट दूर.
32.0 ओवर: इंग्लैंड 121/3 Joe Root 16(27) Harry Brook 7(13)
IND vs ENG 5th Test 4th Day Live Score: आकाश दीप अटैक पर हैं
अभी एक छोर से आकाश दीप हैं. शायद दूसरे छोर से स्पिन हो. क्योंकि प्रसिद्ध दूसरे छोर से लगातार पांच ओवर फेंक चुके हैं. कौन दिलाएगा भारत को तीसरा विकेट?
31.0 ओवर: इंग्लैंड 121/3 Harry Brook 7(13) Joe Root 16(21)
मोहम्मद सिराज के लिए शानदार सीरीज
मोहम्मद सिराज इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहेंगे. उन्होंने अभी तक 20 शिकार कर लिया हैं. लंच ब्रेक में अब करीब आधे घंटे का समय है. उससे पहले सिराज फील्ड छोड़कर जा चुके हैं. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 259 रन चाहिए. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक और जो रूट साझेदारी का प्रयास कर रहे हैं. भारत लंच से पहले जो रूट का भी विकेट लेने की कोशिश करेगा.
30.0 ओवर: भारत 115/3
India vs England 5th Test 4th Day Live Score: भारत को मिली तीसरी सफलता
भारत को मिली तीसरी सफलता. मोहम्मद सिराज ने ओली पोप का किया शिकार. पोप 27 रन बनाकर लौटे. वॉबल सीम. ऑफ साइड के बाहर पिच हुई और फिर अंदर आई. सीधे बल्ले से खेलने का प्रयास था, लेकिन पोप गेंद की लाइन को पूरी तरह से मिस कर गए. भारत की जोरदार अपील पर अंपायर कुमार धर्मसेना ने अपनी उंगली ऊपर उठाई. नी रोल के ऊपर लगी थी गेंद. पोप ने रिव्यू लिया. हॉकआई पर तीन रेड हैं और पोप को पवेलियन जाना होगा. भारत अब 6 विकेट दूर है जीत से.
27.3 ओवर: इंग्लैंड 106/3
India vs England Live: इंग्लैंड का स्कोर 100 पार
ओली पोप और जो रूट का संघर्ष अभी जारी है. दोनों ही बल्लेबाज संयत दिखा रहे हैं. ओली पोप ने आखिरी ओवर में तीन बाउंड्री बटोरी है. वह मौका मिलते ही चौका मार रहे हैं. आखिरी गेंद पर आए चौके के साथ ही इंग्लैंड का स्कोर 100 पार हुआ. अब उसे जीत के लिए 273 रन चाहिए. जबकि भारत को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए. भारतीय गेंदबाजों की नजरें इस साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़ने पर होगी. ड्रिंक्स ब्रेक के बाद थोड़ी दिशाहीन गेंदबाजी हुई है.
27.0 ओवर: इंग्लैंड 101/2
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद भारतीय हर्डल को केएल राहुल ने संबोधित किया है. वह इस टीम में दूसरे सीनियर भारतीय हैं.
India vs England 5th Test 4th Day Live: भारतीय गेंदबाज बरपा रहे कहर
सिराज के आखिरी ओवर में चौथी गेंद पर जोरा अपील थी. जडेजा और सिराज काफी आश्वस्त दिख रहे थे, लेकिन गिल सहमत नहीं दिखे और उन्होंने रिव्यू नहीं लेने का फैसला लिया. अंपायर ने भी ना में सिर हिलाया था. आखिरी ओवर मेडन रहा. बीते 10 ओवर में भारत को एक विकेट मिला है और सिर्फ 29 रन आए है. इंग्लैंड का रन रेट 3.35 का है और उसे जीत के लिए अभी भी 287 रन चाहिए. भारत की नजरें कम से कम दो और विकेट पर है. आज भी 98 ओवरों का खेल होना है और उम्मीद है कि मैच उससे पहले ही खत्म हो जाए. अभी तेज गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां काफी बेहतर हैं.
26.0 ओवर: इंग्लैंड 87/2
IND vs ENG 5th Test 4th Day Live Score:
मोर्ने मोर्कल ने बाउंड्री लाइव पर मोहम्मद सिराज से कुछ बातचीत की है. अगला ओवर सिराज ही फेंकेंगे. आखिरी ओवर से सिर्फ 1 रन आया है. इंग्लैंड को जीत के लिए अब भी 287 रन चाहिए और टीम इंडिया को ओवल में इतिहास रचने के लिए 7 विकेट और.बीते 10 ओवरों में सिर्फ 33 रन आए हैं.
25.0 ओवर: इंग्लैंड 87/2
India vs England 5th Test 4th Day Live: भारत को तीसरे विकेट की तलाश
बेन डकेट के आउट होते के साथ ही मैदान पर भारतीय खिलाड़ी और अधिक उत्साहित हैं. भारतीय खिलाड़ियों की लाइन और लेंथ और बेहतर हुई है. ओवरकास्ट कंडीशन है और गेंद हरकत कर रही है. भारत को लंच से पहले अधिक से अधिक विकेट चाहिए. इंग्लैंड को जीत के लिए 288 रन चाहिए.
24.0 ओवर: इंग्लैंड 86/2 Ollie Pope 13(22) Joe Root 3(4)
India vs England 5th Test 4th Day Live: बेन डकेट आउट
भारतीय टीम जिसकी तलाश कर रही थी, वो विकेट आ गया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना काम कर दिया है. एज लगा और स्पिल में खड़े केएल राहुल ने कोई गलती नहीं की. भारत को बड़ी सफलता मिली है. फुलर गेंद ऑफ साइड के बाहर. डकेट सीधे ड्राइव करने गए. लेकिन पैर अधिक चले नहीं और खड़े खड़े खेल गए. गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेकर दूसरी स्लिप पर गई. डकेट 83 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए. पारी के दौरान उन्होंने छह चौके लगाए.
22.4 ओवर: इंग्लैंड 82/2
India vs England 5th Test 4th Day Live Score: बेन डकेट का अर्द्धशतक
बेन डकेट ने अर्द्धशतक जड़ा है. 76 गेंदों में यह पचासा आया है. डकेट जिस चरित्र के साथ बल्लेबाजी करते हैं, अभी उसके विपरीत कर रहे हैं. संभल कर खेलते हुए. खराब गेंदों को जोरदार प्रहार. अच्छी गेंदों को पूरा सम्मान. भारत को उनके विकेट की तलाश है. टीम इंडिया की कोशिश इंग्लैंड पर दवाब बनाने की है और उसके लिए उन्हें पहले सेशन में अधिक से अधिक विकेट लेने होंगे.
22.0 ओवर: इंग्लैंड 82/1
IND vs ENG 5th Test 4th Day Live Score: इंग्लैंड को चाहिए 302 रन
इंग्लैंड को जीत के लिए अब 302 रन चाहिए. बेन डकेट और ओली पोन ने सिराज के आखिरी ओवर में 11 रन बटोरे हैं. पहली गेंद पर डकेट ने चौका जड़ा तो तीसरी गेंद पर ओली पोप ने. भारत को रनों की गति पर लगाम लगानी होगी. साथ ही जल्द से जल्द डकेट को पवेलियन भेजना होगा. देखना होगा कि यह साझेदारी कौन तोड़ता है.
20.0 ओवर: इंग्लैंड 72/1 Ollie Pope 12(16) Ben Duckett 44(69)
IND vs ENG 5th Test 4th Day Live Score: डकेट अर्द्धशतक के करीब
अभी एक छोर से आकाश दीप हैं और दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज. बेन डकेट अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं और वह स्कोरबोर्ड चलाए रखे हुए हैं. भारत को जल्द से जल्द उनके विकेट की तलाश है. डकेट को गेंद को कट करने में जितना मजा आता है, उतना ऑफ साइड पर स्क्वायर ड्राइव करने में नहीं लगता, और भारत इसी एरिया में उन्हें खिलाने की कोशिश कर रहा है.
19.0 ओवर: इंग्लैंड 61/1 Ben Duckett 39(67) Ollie Pope 6(12)
India vs England 5th Test 4th Day Live Score: आकाश दीप का अच्छा ओवर
आकाश दीप का अच्छा ओवर. पहले ओवर से सिर्फ 3 रन आए हैं. भारत को जल्द से जल्द बेन डकेट का विकेट लेना होगा, क्योंकि वो एक छोर से तेजी से रन बोर्ड चलाएंगे रखने की कोशिश करेंगे.
15.0 ओवर: इंग्लैंड 53/1
शुरू हुआ चौथे दिन का खेल
चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारत की नजरें 8 विकेट पर होंगी जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए 334 रन चाहिए.
IND vs ENG 5th Test 4th Day Live Score: बारिश की संभावना है
चौथे दिन बारिश की संभावना है. फिलहाल धूप खिली हुई है. लेकिन लंच के आस-पास बारिश हो सकती है. इसके अलावा अधिकतर समय बादल छाए रहेंगे.
India vs England 5th Test 4th Day Live Score: चौथे दिन कैसी है पिच
नासिर हुसैन ने ब्रॉडकास्टर के लिए पिच रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि सरे ने इस तरह की पिचों पर खेलकर जीत हासिल की है, इसमें काउंटी खेलों के समान ही घास है. यदि मैच चौथे दिन के आखिरी सेशन तक जाता है तो स्पिनर को फायदा मिल सकता है. मुख्य खतरा सीम होने वाला 324 बनाना आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि आपके पास घास है, हार्ड ड्यूक की गेंद इसमें जाएगी और इंडेंटेशन बनाएगी, जिससे थोड़ा असमान उछाल होगा. वह क्रॉली के विकेट से भारतीय खिलाड़ी खुश होंगे. यह अभी भी सीम गेंदबाजी करने के लिए बहुत अच्छी पिच है, इंग्लैंड को गंभीरता से अच्छा खेलना होगा.
इंग्लैंड ने चुना हेवी रोलर
इंग्लैंड ने हैवी रोलर का विकल्प चुना है. इसका प्रभाव कम से कम सत्र के पहले 45-60 मिनट तक रहना चाहिए.
India vs England Live: ऐसा रहा तीसरे दिन का हाल
भारत और इंग्लैंड के बीच 'द ओवल' में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट का तीसरा दिन समाप्त हो गया. दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिया था. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रनों की जरुरत है. इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे जैक क्रॉले और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 50 रन जोड़े. मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉले को 14 के स्कोर पर बोल्ड किया. इस विकेट के साथ ही दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी गई. बेन डकेट 34 रन बनाकर नाबाद हैं.
इससे पहले टीम इंडिया की दूसरी पारी में 396 रन पर सिमट गई थी. यशस्वी जायसवाल के शतक के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम का स्कोर 396 रनों तक पहुंचाया. भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 75 रन से की थी. पहले सत्र का आकर्षण तेज गेंदबाज आकाश दीप रहे. उन्होंने बल्ले से कमाल किया और अपना पहला अर्धशतक लगाया. आकाश 94 गेंद पर 66 रन बनाकर आउट हुए. गिल 11 और नायर 17 रन बनाकर आउट हुए.
यशस्वी जायसवाल ने एक छोर थामे रखा और बेहतरीन शतक लगाया. जायसवाल का यह छठा टेस्ट शतक था. उन्होंने 164 गेंद पर 2 छक्के और 12 चौके लगाते हुए 118 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 77 गेंद पर 53, ध्रुव जुरेल ने 46 गेंद पर 34 और वाशिंगटन सुंदर ने 46 गेंद पर 53 रन बनाकर टीम का स्कोर 396 तक पहुंचाया. इंग्लैंड को पहली पारी में 23 रन की लीड मिली थी. इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 5, गस एटकिंसन ने 3 और जोमी ओवर्टन ने 2 विकेट लिए.
इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमटी थी. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने 64 और हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए थे. भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए थे. वहीं, भारत की पहली पारी 224 रनों पर सिमटी थी. सर्वाधिक 57 रन करुण नायर ने बनाए थे. गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए थे.
India Vs England LIVE Score: स्वागत है चौथे दिन के खेल में
नमस्कार स्वागत है आपका चौथे दिन के खेल में. ओवल का विजेता कौन होगा, संभवत: यह आज पता चल जाएगा. भारत को जीत के लिए 8 विकेट चाहिए और इंग्लैंड को जीत के लिए 334 रन. ओवरकास्ट कंडीशन है और भारत ने मैच पर शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है.