विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2013

रूसी हवाइअड्डे पर फंसे स्नोडेन, रूस ने सौंपने से किया इनकार

रूसी हवाइअड्डे पर फंसे स्नोडेन, रूस ने सौंपने से किया इनकार
मास्को: अमेरिकी खुफिया दस्तावेज लीक करने वाले अमेरिकी खुफिया विभाग के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन बुधवार को चौथे दिन भी मास्को हवाईअड्डे पर फंसे हुए हैं।

स्नोडेन की आगे की यात्रा की योजना अभी भी सबके लिए रहस्य बनी हुई है और दूसरी ओर रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने स्नोडेन को अमेरिका प्रत्यर्पित करने से इनकार कर दिया है।

अमेरिका ने रूस से कहा है कि उसके पास स्नोडेन को बाहर निकालने के लिए ‘स्पष्ट कानूनी आधार’ है लेकिन गोपनीय दस्तोवज लीक करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स का कहना है कि स्नोडेन के ‘स्थाई’ रूप से रूस में ही फंसे रहने का खतरा है। विकीलीक्स ने ही स्नोडेन को हांगकांग से रूस जाने में मदद की थी।

इस बीच वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का कहना है कि कराकस भी इक्वाडोर की भांति स्नोडेन की ओर से शरण के लिए किए गए किसी भी अनुरोध को स्वीकार करेगा। मादुरो के अगले सप्ताह एक ऊर्जा सम्मेलन के लिए मास्को आने की संभावना है।

स्नोडेन के मामले में पहलीबार हस्तक्षेप करते हुए पुतिन ने खुफिया विभाग के पूर्व ठेकेदार को ऐसा ‘स्वतंत्र व्यक्ति’ बताया जिसका रूस आगमन रूसी अधिकारियों के लिए ‘पूरी तरह से अप्रत्याशित’ था।

फिनलैंड की यात्रा के दौरान पुतिन ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वह एक ट्रांजिट यात्री के तौर पर यहां आए हैं। उन्होंने राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं किया है। हमारे लिए यह पूरी तरह अप्रत्याशित था।’’

पुतिन ने कहा, ‘‘श्रीमान स्नोडेन एक स्वतंत्र व्यक्ति हैं, जितनी जल्दी वह अपना यात्रा गंतव्य चुन लें हमारे और उनके लिए उतना ही बेहतर होगा।’’

खबरों के अनुसार, इक्वाडोर में शरण पाने के लिए स्नोडेन सोमवार को क्यूबा रवाना होने वाले थे। लेकिन वह क्यूबा जा रहे विमान पर नहीं चढ़े और पुतिन के कल के बयान से यह स्पष्ट हो गया कि वह अभी भी अपनी आगे की यात्रा को लेकर अनिश्चित हैं।

स्नोडेन के अमेरिकी पासपोर्ट को रद्द कर दिया गया है लेकिन विकीलीक्स का कहना है कि वह इक्वाडोर से मिले शरणार्थी दस्तावेज की मदद से हांगकांग से बाहर निकले हैं।

विकीलीक्स ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा है, ‘‘स्नोडेन के अमेरिकी पासपोर्ट को रद्द करना और मध्यस्थता कर रहे देशों को सताने से हो सकता है स्नोडेन स्थाई रूप से रूस में रह जाएं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एडवर्ड स्नोडेन, सीआईए, पूर्व तकनीकी सहायक, गुप्त सूचना, Edward Snowden, CIA, Intelligence Information