विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2012

दिल्ली गैंगरेप का इस्तेमाल मौत की सजा जारी रखने के लिए करेगा सिंगापुर

सिंगापुर: सिंगापुर ने दिल्ली में 23 साल की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को ‘मर्मभेदी मामला’ बताते हुए कहा कि देश में मौत की सजा समाप्त किए जाने की मांग को खारिज करने के लिए इसे उदाहरण के रूप में पेश किया जाएगा।

सिंगापुर के कानून एवं विदेश मंत्री के षडमुगम ने अपने फेसबुक पोस्ट पर कहा कि सामूहिक बलात्कार की यह घटना और यहां पीड़िता की मौत से लोग व्यथित हैं।

उन्होंने दिल्ली की इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वह मौत की सजा समाप्त किए जाने की मांग करने वाले लोगों के सामने ऐसे मामलों को उदाहरण के रूप में पेश करेंगे।

उनकी इस टिप्पणी का कई लोगों ने स्वागत किया है। एक व्यक्ति ने पोस्ट किया कि मौत की सजा का प्रावधान जारी रहना चाहिए अन्यथा न्याय नहीं मिल सकेगा।

स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि ऐसी सजा न्यायोचित नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप पर सिंगापुर, सिंगापुर में मौत की सजा, बलात्कारी को फांसी, Delhi Gang-rape, Singapore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com