विज्ञापन
This Article is From May 29, 2015

21 जून को पहले 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की मेजबानी करेगा सिंगापुर

21 जून को पहले 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की मेजबानी करेगा सिंगापुर
सिंगापुर: सिंगापुर 21 जून को देश में करीब 50 स्थानों पर 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के पहले संस्करण की मेजबानी करेगा। उच्चायुक्त विजय ठाकुर सिंह ने शरीर एवं मन में बदलाव करने वाली 5000 साल पुरानी भारत की इस शारीरिक, मानसिक एवं धार्मिक क्रिया का समर्थन करते हुए एक वेब पोर्टल का उद्घाटन किया। इस महाआयोजन में भाग लेने वाले सिंगापुर के प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

उन्होंने कहा, 'हमें जीवन के सभी क्षेत्रों से हजारों प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।' योग केंद्रों की स्थापना चांगी हवाईअड्डे, आयन ऑर्चर्ड मॉल, यहां काम करने वाले भारतीय नागरिकों के छात्रावासों, स्कूलों, विश्वविद्यालयों और पीपल्स एसोसिएशन के केंद्रों में की गई है।

संयुक्त राष्ट्र ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव रखे जाने के बाद तीन महीने से भी कम समय में पिछले साल दिसंबर में भारत के नेतृत्व में एक प्रस्ताव पारित करते हुए 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' घोषित किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com